Translate

Saturday, April 4, 2020

व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने बांटे साबुन और रुमाल


डीह,रायबरेली ।। डीह विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस की महामारी के चलते अन्य शहरों से 34 लोगों को प्राथमिक विद्यालय पूरे कनपुरिया डेला में कवरंटी सेंटर में रखा गया है  जिन्हें व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के सौजन्य से डिटॉल साबुन रुमाल व फल वितरित किया गया।श्रवण अग्रहरि ने कहा कि आप लोग कोरेनटाइन में रहकर भी एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रखे साबुन से हाथ कई बार धुले नाक मुँह को रुमाल से ढक कर रखे।इस अवसर पर डॉ दयानन्द चौधरी, महेंद्र, उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव,कांस्टेबल कुलवीर सिंह ,रामप्रताप अग्रहरि,ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह,राज भानु सिंह,अरमान,राकेश,अशोक,भानु सिंह,गणेश मौर्य,विवेक अग्रहरि सहित आशाएं भी मौजूद रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: