महराजगंज,रायबरेली।। प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर हाउसों में रखे गए परदेसियों को अब बड़े स्कूलों में टिकाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। यह सिलसिला आज शनिवार देर रात से शुरू होने के बाद इनको विद्यालयों में लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। किंतु जिन विद्यालयों में यहां लाया गया है वहां न तो कोई खाने की व्यवस्था और ना ही पेयजल की व्यवस्था थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में मऊ की ग्राम प्रधान नीलम सिंह तथा सिकंदरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह के अलावा मुरैनी के प्रधान प्रतिनिधि रामबरन यादव ने यहां ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए सेंटर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जाकर सभी सभी 116 लोगों को भोजन के पैकेट और एक एक बोतल बिसलरी का पानी उपलब्ध कराया। ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, यहां पर रहने वाले सिकन्दरपुर, मऊ, ओथी और मुरैनी के सभी लोगों को आज शाम से नियमित रूप से भोजन व जलपान की व्यवस्था जब तक यह लोग यहां रहेंगे नियमित रूप से कराई जाएगी।वही सिकन्दरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह ने कहा कि, यहां की व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है। विद्यालय को अच्छी तरह से साफ सुथरा करा दिया गया है। लोगों के लेटने के लिए बेड और गद्दों की भी व्यवस्था हो गई है, साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए भी मार्टिन उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा साबुन, तेल की भी व्यवस्था हो गई है। यहां पर रहने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा नहीं आने दी जाएगी। वह प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा कर रहे हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment