Translate

Sunday, April 5, 2020

लाकडाउन के बाद भी पैदल घर जा रहे दो सैकड़ा मजदूरों को पुलिस ने रोका कराई जांच


लालगंज,रायबरेली।। घर जाने की चाह रखने वालों पर लाकडाउन का कोई असर नही पड़ रहा है। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी उनके लिए कोई बाधा नही बन रही। वह कई दिनों से पैदल चल रहे हैं। साधन मिला तो ठीक नही तो पैदल ही चल दिए। ऐसे ही पैदल घर वापस जा रहे दो सैकड़ा मजदूरों को पुलिस ने रोंक लिया। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। सभी स्वस्थ बताए गए हैं। रविवार की सुबह मजदूरों का जत्था पैदल जाता दिखा।सभी को कोतवाली पहुंचाया गया। वहां पहले उनके नाश्ते की व्यवस्था कराई गई फिर भोजन की। सूचना मिली तो एसडीएम जीतलाल सैनी, सीओ इंद्रपाल सिंह व आईपीएस पलाश बंसल भी पहुंच गए। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। लालगंज अस्पताल से पहुंचे चिकित्सक डा.दीपिका, डा.एसके निगम की टीम कोतवाली पहुंची और सभी का चिकित्सीय परीक्षण किया।  83 मजदूरों ने बताया कि वह सब हरदयाल कोल्ड स्टोर, टूंडला, आगरा में मजदूरी करते थे। कोल्ड स्टोर बंद हो जाने पर चार दिन पहले अपने घर बिहार प्रांत जाने के लिए निकले थे। 70 मजदूरों ने बताया कि वह एसडीएमएनके कोल्ड स्टोर, हाथरस में काम करते थे। इसी प्रकार 36 मजदूर बेंगलूरू से गोंड़ा जा रहे थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: