Translate

Sunday, April 5, 2020

विश्वास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कम्युनिटी किचन में तैयार खाना, पहुंच रहा है जरूरतमदों के घर


उन्नाव  ।  लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा ना सोए इसके लिए विश्वास वेलफेयर सोसाइटी  कम्‍युनिटी किचन चला रहा है, जहां निर्धन, असहाय, श्रमिक वर्ग के लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।विश्वास वेलफेयर सोसाइटी  सामाजिक कार्य में लगी हुई है आपको बताते चले देश में लॉक डाउन के चलते विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कानपुर शहर में के कई इलाकों में कम्युनिटी किचन चल रही है जहाँ निर्धन,दिहाड़ी मजदूरों,असहाय,श्रमिक वर्ग के परिवारों को भोजन की व्यवस्था रोज घरों-घरों में जाकर की जाती है ताकि शहर में कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसके साथ-साथ जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है उन परिवारों को कच्चा राशन आटा-चावल के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी कर रही है ताकि वह अपने परिवार जनों का जीवन यापन कर सकें हमारी संस्था विभिन्न क्षेत्र रैन बसेरा,एक्सप्रेस रोड,माल गोदाम,मेस्टन रोड, काहूकोठी,मनीराम बगिया,कुली बाजार,धनकुट्टी,कलेक्टर गंज, भूसा टोली,दालमंडी,नया गंज आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिडकाव भी करवा रही हैइस मौके पर अमित गुप्ता,अमरीश गुप्ता,मनोज अग्रवाल, अभिषेक, संदीप जौहरी,रितेश तिवारी,रवि द्विवेदी,हर्षित गुप्ता, अनु चाचा,उत्तम मिश्रा,कपिल गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे । 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: