Translate

Friday, April 10, 2020

परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन कर रही हैं निवेदिता रस्तोगी


रायबरेली।। प्रधानमन्त्री द्वारा घोषित किये गये लाकडाउन वाले दिन से ही शहर के प्रगतिपुरम कालोनी में रहने वाली निवेदिता रस्तोगी व उसकी छोटी बहन जानकी रस्तोगी जो कि क्रमशः केन्द्रीय विद्यालय एवं सेन्ट पीटर्स स्कूल की छात्रा हैं, वैश्विक महामारी कोरोना में पीड़ितों की मदद करने के लिए अपने घर के आस-पास कोई भूखा न रहे, इसलिए कभी सुरक्षाकर्मियों को फल खिलाती, तो कभी महिलाओं को लंच पैकेट वितरित करती, अपने घर में ही दादी, माँ एवं चाची के साथ लंच पैकेट बनवाती उसके बाद घर के किसी सदस्य को लेकर निकल पड़ती, जहाँ जो दिखाई देता उसे लंच पैकेट थमा देती, इसी क्रम में आज रतापुर स्थित बुढऊ बाबा के मन्दिर के बाहर छोटे-छोटे बच्चों को खेलते देखा और उनसे जाकर पूँछ बैठी की खाना खाया, जवाब में बच्चों ने न कहकर सिर हिला दिया बस फिर क्या था, सभी को लाइन में खड़ाकर देने लगी लंच पैकेट क्या बच्चे और क्या महिलायें सभी ने छोटी बच्ची की कार्यशैली देखकर उसे सदा खुश रहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।  निवेदिता ने बताया उसे लोगों को खाना खिलाना बहुत अच्छा लगता है, इससे उसे आत्मीय खुशी प्राप्त होती है, उसने कहा कि हम सब बच्चे अपने स्कूल में भी इसी तरह एक-दूसरे का टिफिन लेकर साथ-साथ बैठकर भोजन करते हैं, किसी के पास यदि कुछ कम भी रहता है तो आपस में ही बाँटकर खा लेते हैं, मिल-बाँटकर खाने से सबकी भूख मिट जाती है। लंच वितरण के दौरान निवेदिता के साथ मुख्य रूप से अशोक मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, सचिन श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, उपस्थित रहे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: