Translate

Thursday, April 2, 2020

जहरीली शराब पीने से बिलारी के चाचा भतीजे की मौत


बिलारी,मुरादाबाद।। काफी समय पहले दिल्ली में मजदूरी करने गए बिलारी नगर निवासी चाचा भतीजे की मौत हो गई है। परिवार में एक साथ दो मौतें होने पर कोहराम मच गया है। मोहल्ला कोरियन बिलारी निवासी अशोक बाल्मीकि के दो बेटे हैं बड़े बेटे सरवन वाल्मीकि का बेटा निक्कू और छोटा बेटा राजू 10 वर्ष पूर्व दिल्ली में मजदूरी करने चले गए थे। उनके साथ उनका परिवार भी दिल्ली में ही रहता था राजू के पिता अशोक बाल्मीकि ने बताया कि उनका बेटा राजू पत्नी सुनीता लड़की नंदिनी बेटा चिंटू और उनका पोता निखिल 17 वर्ष बा  उसकी मां संगीता पिता सरवन दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पास फोन आया कि राजू और निक्कू की तबीयत खराब है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाम को उनकी मौत हो गई परिजनों ने बताया कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें जहरीली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि हुई है उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है निक्कू अविवाहित था राजू के एक बेटी और एक बेटा है इन दोनों का अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया गया भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता आजाद रत्नाकर संजू शर्मा राजेंद्र सहदेव ने मदद देने की मांग की है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: