उन्नाव । कहते है अच्छे ब्यक्ति की पहचान उसके समाज और देश के लिए उठाए गए मानवता वादी कदमों से होती है मुछे बादल फिल्म का वह गीत याद आता है जिसे मन्ना दा ने बडी बेबाक अन्दाज़ मे अपने लिए जिए तो क्या जिए ऐ दिल है तू जमाने के लिए गाया था कुछ ऐसा ही उन्नाव मे तैनात पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर की अगुवाई में उन्नाव पुलिस के समस्त अधिकारीयो एवं कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन 34,90,76700 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया हालाकि इससे पूर्व कानपुर के शीशामऊ थाना क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने भी एक माह का वेतन राहत कोष मे दान कर दिये था।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment