Translate

Sunday, April 12, 2020

सरकारी राशन के गोदाम पर गठित अली की शिकायत पर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


एटा।। सरकारी राशन के गोदामों पर घटतौली की शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी ने शनिवार को एक गोदाम पर छापा मारा। शिकायत सही मिली। चावल के हर बोरे में एक किलो वजन कम था। इस पर एसएमआइ (वरिष्ठ विपणन निरीक्षक) को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। लॉकडाउन के दौरान सरकारी कोटों पर राशन वितरण की व्यवस्था देखने पहुंचे अफसरों से डीलरों ने गोदाम से राशन कम मिलने की शिकायत की थी। इसके मद्देनजर शनिवार को डीएम सुखलाल भारती अपने साथ एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र और डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा को लेकर निधौली रोड स्थित खाद्य विपणन के गोदाम पर जा पहुंचे। यहां से भागपुर, कुतुबपुर, दूल्हापुर आदि गांवों के डीलर राशन का उठान कर रहे थे। गोदाम पर कंप्यूटर कांटा तो था, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। एक गाड़ी में लोड हो चुके चावल के बोरों का डीएम ने इस कांटे से वजन कराया तो हर बोरे में चावल की मात्रा 49 किलो पाई गई। इस पर डीएम ने एसएमआइ भगवत स्वरूप को कड़ी फटकार लगाते हुए कम मिले राशन की भरपाई कराई।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: