Translate

Sunday, April 12, 2020

शीघ्र से शीघ्र गेंहू की कटाई करें, प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी : जिलाधिकारी


एटा।। इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है। किसानों को चिता है कि जल्दी से जल्दी उनका गेहूं घर तक पहुंच जाए। किसानों का पूरा परिवार दिनरात इसमें जुटा है। लॉकडाउन के दौरान यह किसान शारीरिक दूरी का भी पालन करते दिखाई दे रहे हैं। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने भी खेतों में भी काम कर रहे किसानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।लॉकडाउन के दौरान इन दिनों किसान भी अपने गांव से बाहर नहीं आ रहे, लेकिन वे अपने खेतों तक पहुंचते हैं और गेहूं की कटाई के लिए सुबह से ही जुट जाते हैं। परिवार के सदस्य उनका हाथ बंटाते हैं। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और वे किसानों से जाकर स्वयं मिले तथा उनसे कहा कि शीघ्र से शीघ्र गेहूं की कटाई करें। प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी जिलाधिकारी को बताईं। किसानों ने कहा कि गेहूं की खरीद भी समय से होनी चाहिए, ताकि किसानों को अपनी फसल का पैसा मिल सके। संकट की घड़ी में यह पैसा बहुत काम आएगा। कोरोना संकट का दौर चल रहा है, ऐसे में फसल की सही कीमत समय से मिल जाए, इससे अच्छा और भला क्या हो सकता है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: