बिलारी,मुरादाबाद।। पूरे देश में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में कैद हैं। प्रदेश सरकारों ने अपने-अपने यहां शराब तथा मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में नागरिकों को जागरूक कर नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति दिलाना आसान होगा। उक्त विचार अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने सुझाव के तौर पर व्यक्त किए।रविवार को गायत्री परिवार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य आदि शक्ति मां गायत्री शक्ति स्वरूपा माता भगवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अभियान की शुरुआत की तथा फोन के माध्यम से व संदेश भेज कर लोगों को नशा पान से दूर रहने का निवेदन किया। बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि मनीषी युग दृष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के गायत्री परिवार द्वारा लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान जारी है। अब वह समय आ गया है जब लोग घरों में कैद हैं और मादक पदार्थों की भी अनुपलब्धता है। ईश्वर ने लॉकडाउन देकर शराब की लत छोड़ने का संदेश दिया है और परिवार के साथ ईश्वर भजन करने का सबसे अच्छा समय दिया है ।गायत्री परिवार का मानना है कि युवा व मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोग समय का सदुपयोग करें इस अवधारणा से बचे कि शराब पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है ।श्री आचार्य जी ने आगे बताया कि शराब पीने वाले लोगों को शारीरिक व मानसिक परेशानियों से बचने के लिए खुद को व्यस्त रखें, पानी अधिक मात्रा में लें, घर में साफ-सफाई के साथ-साथ घर परिवार के लोगों के साथ सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए सुबह-शाम एक-एक घंटे गायत्री महामंत्र तथा महा मृत्युंजय महामंत्र का जाप करें। भजन कीर्तन आदि करें।दिन के समय में नाते- रिश्तेदारों को फोन पर बात करें। संदेशों का आदान प्रदान करें। जिससे मन शांत रहेगा और बार-बार मादक पदार्थों के सेवन की याद नहीं आएगी तथा सबसे घातक मादक पदार्थ शराब छोड़ने का सबसे उत्तम समय यही है। शासन प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के नियमों का भी कड़ाई से पालन करें ।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment