Translate

Friday, April 3, 2020

एक फौजी ने दिया 25000 रुपये नगद व 3 माह का आधा वेतन


महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी  एक नवयुवक फौज में रहकर जहां एक ओर देश की सच्ची सेवा कर रहा है तो वही कोरोना जैसी महामारी से बचाओ हेतु  42 ग्रामीणों को आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री के लिए ₹25000 नगद देकर व अपनी तनख्वाह से 3 माह तक का आधा वेतन देने का निश्चय लिया है। जिसकी चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है।  ऐसे नव युवक द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सराहना संपूर्ण गांव सहित पूरे क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। बताते चलें कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह वर्तमान समय में  अमेठी जिले में सी.आर.पी.एफ. में सैनिक के पद पर तैनात हैं। ऐसे समय में जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। तो वहीं नवयुवक फौजी ने अपने पैतृक गांव कुबना में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अंदर बाहर से आए जीवन यापन कर रहे लोगों द्वारा गांव में आने पर प्रशासन द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है  जिसमें ग्राम सभा के 6 महिला सहित 36 पुरुष उपस्थित है । जिनके खानपान की समुचित व्यवस्था व सैनिटाइजर तथा  मास्क   हेतु नवयुवक फौजी कृष्ण कुमार सिंह ने ₹25000 नगद देकर खाद्य व्यवस्था हेतु दान किया है तथा 3 माह तक अपने वेतन का आधा पैसा देने का भी संकल्प लिया है । ऐसे सराहनीय कार्य कर गरीबों की सच्ची सेवा करने से जहां गांव वासी काफी प्रसन्न हैं । तो वहीं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों में भी ऐसे कार्यों की सराहना की है। वही  दूरभाष पर  पत्रकारों को  जानकारी देते हुए अमेठी में तैनात  फौजी  कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि  आज पूरा देश संकट की घड़ी में है ऐसे में जहां हम सभी फौजी देश की सेवा कर रहे हैं तो वहीं अनेक ग्रामीण  बाहर से दैनिक मजदूरी कर अपने गांव वापस आए हैं जिनकी खानपान की समुचित व्यवस्था ठीक नहीं है जिस को सुदृढ़ करने हेतु मैंने आर्थिक मदद की है यदि और भी जरूरत होगी तो अपने गांव की जनता के लिए और भी सहयोग व मदद करूंगा ऐसे समय में गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है इस मौके पर शंकर बक्स सिंह, अमरेश प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह,एवं हल्का लेखपाल बद्री त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: