Translate

Sunday, April 12, 2020

जब राष्ट्र इस समस्या से ऊपर जाएगा तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक इन सभी अधिकारियों का नागरिक अभिनंदन करेगा


रायबरेली।। कोविड 19 की त्रासदी के दौरान रायबरेली के जिला प्रशासन ने जिस तरह से मुस्तैदी के साथ परिस्थितियों से लोहा लिया उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं उक्त उदगार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिला सचिव सूरज सिंह बिसेन ने व्यक्त किया। श्री बिसेन ने जिलाधिकारी श्रीमती सुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्निल ममगई ,अपर पुलिस अधीक्षक श्री नित्यानंद राय,  सिटी मजिस्ट्रेट श्री  युगराज  सिंह , सीओ सिटी  श्री गोपीनाथ  सोनी, शहर कोतवाल श्री  अतुल कुमार सिंह ने अपने  दायित्व और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया। श्री बिसेन ने जिला चिकित्सालय के सी०एम०एस ०डॉ  एन .के श्रीवास्तव की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संज्ञान में जिस तरह प्लीज सुरक्षित व्यवस्थाएं उन्होंने दी वह स्वागत योग्य है श्री बिसेन ने बताया कि जब राष्ट्र इस समस्या से ऊपर जाएगा तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक इन सभी अधिकारियों का नागरिक अभिनंदन करेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: