कानपुर।। सुभाष चिल्ड्रन होम में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच में आज इटली के मूल निवासी एक दंपत्ति ने बच्चों के बीच आकर खुशियां बांटी और अपने प्यार का इजहार किया उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर उनका गाना एवं कविताएं इत्यादि सुनी उनके पहुंचने से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान एवं उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही स्पेन में कैनरी आइसलैंड एवं कंप्यूटर व्यवसाय में लगे मेघवाल एंजेल वॉचेस एंटेना तथा उनकी पत्नी श्रीलंका में पैदा हुई स्पेन की निवासी श्रीमती नदीका गुरु सिंग जी ने बच्चों के बीच चॉकलेट टॉफी बिस्कुट कुरकुरे गुब्बारे इत्यादि भाटी तथा उनके बीच उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्मृति चिन्ह देकर स्पेन दंपत्ति को सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक एवं चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी एडवोकेट सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई के श्रीमती आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे रेलवे चाइल्डलाइन लाइन से गौरव सचान बाल सरंक्षण अधि कारी कानपुर देहात के धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रतीक धवन रेलवे चाइल्ड लाइन के दिनेश सिंह सहित 30 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment