Translate

Saturday, December 7, 2019

अगर प्रशासन मे बैठे अधिकारी इस तरह काम करे तो क्या बात है


कानपुर । हमे यह कहते हुए कतई संकोच नही होता है कि जन समस्या को लेकर अपनी कलम वह नाकारा प्रशासन के खिलाफ प्रयोग करे बताते चले नगर निगम की लापरवाही के चलते इन्द्रानगर जहाँ देश के राष्ट्रपति का निवास भी है पर इस पूरे इलाके मे गंदगी का बुरा हाल था एक समाज सेवी संस्था के महामंत्री ज्ञान प्रकाश ने जब नगर निगम के अधिकारी से कहा तो उसने बडे कड़े लहजे कहा झाडू लगवा रहे हो कूडा कैसे विस्तारित होगा विभाग के पास पीलिया नही है। बताते चले आगामी प्रधानमंत्री मोदी जी का सम्भावित कानपूर दौरा है जो खास तौर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का जायजा ले सकते है इस बीच महामहिम भी शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का दौरा कर ही चुके है बताते चले इधर शहर और आसपास डेंगू के प्रकोप से कई लोगो की मौत भी हो चुकी है जिस मुद्दे को हमारा अक्रॉस टाइम्स बराबर लिखता रहा है मगर आज जब ज्ञान प्रकाश जी ने फोन पर बताया कि न्यूज चैनल पर प्रसारित खबर का असर नजर आ रहा है नगर निगम की टीम गाडिया सफाई मे जुट गयी  है लगता है पी एम ओ का चाबुक चल गया वरना अधिकारी तो पन्द्रह दिन बाद कूडा उठाए जाने को कह रहा था गर इस तरह प्रशासन काम करे तो जनता क्यो किसी की शिकायत करेगी।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: