शाहजहाँपुर।। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मुख्य अतिथि प्रदेश कैबीनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना एवं सांसद श्री अरूण कुमार सागर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश कैबीनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने मिड-डे-मील योजना की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनप्रतिनिधि समय-समय पर प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें। विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखने के साथ-साथ बच्चों को दिये जाने वाले मिड-डे-मील की गुणवत्ता चखकर देखें। भोजन गुणवत्तापूर्ण न मिलने पर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन की समीक्षा की। जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि जो हैण्डपम्प अभी तक रिबोर हुए हैं उनकी जाँच करा ली जाए। जिस पर मा0 मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि अभी तक जितने हैण्डपम्पों की रिबोर्रिंग हुई है की जाँच करा ली जाए। जाँच आख्या जनप्रतिनिधियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की समीक्षा की। जिसमें शत-प्रतिशत गरीब पात्र महिलाओं को योजना से जोड़ने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा के दौरान विधायक श्री रोशन लाल वर्मा ने जानकारी चाही कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कर कितने बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है और संस्था में कितने बच्चों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी की । सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जानकारी संतोषजनक न दिये जाने पर मा0 मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जाँच अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिये कि तत्काल कौशल विकास सेन्टर का औचक निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण के उपरान्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जो संतोषजनक मिली। श्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जो सड़कें स्वीकृत है। उनका निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ कर दिया जाए। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को देने को कहा और वृद्धा पेंशन योजना के सम्बन्ध में कहा कि अभी तक जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनकी जाँच कर पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जान सुनिश्चित किया जाए। वृद्धा पेंशन के आवेदन लम्बित नहीं रहने चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सम्बन्ध में कहा कि जिन लाभार्थियों का जी0ओ0 टैग होने के बाद पहली किस्त नहीं मिली है की जाँच करा ली जाए और अभियान चलाकर लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में कहा कि जिन लाभार्थियों को द्वितीय क़िस्त नहीं मिली है उन्हें जल्द से जल्द द्वितीय क़िस्त भेजा जाना सुनिश्चित किया जाए। श्री खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसान भाईयों के जो भी दावे आये हैं जाँचकर मुआवजा दिया जाए। फसल बीमा योजना का कोई भी प्रकरण विलम्ब से न निस्तारित किया जाए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में मिलने वाली धनराशि पात्र लाभार्थियों को समय पर दी जाए। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जिन पात्र लाभार्थियों को योजना से नहीं जोड़ा गया है उन्हें चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाए। मा0 मंत्री जी ने कन्या सुमंगला योजना में प्रदेश भर में सबसे अधिक पंजीकरण होने पर जिलाधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जिन ट्राॅसफार्मरों के पास कूड़ा-कचड़ा इकट्ठा है उसे तत्काल साफ कराया जाये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि जो भी सार्वजनिक शौचालय है उनको साफ-सुथरा रखा जाएं।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैठक आये हुए समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा मा0 मंत्री जी द्वारा जो भी निर्देश दिये गये हैं उनका कड़ाई से पालन किया जाये। बैठक में उपस्थित विधायक श्री रोशनलाल वर्मा, विधायक चेतराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment