शाहजहाँपुर। हिंदू वाहिनी टीम के जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा सहित पूरे जनपद की इकाइयों के पदाधिकारियों ने अजीजगंज स्थित रामलीला ग्राउंड में एकत्र होकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। वही जिला महामंत्री निर्झर कुमार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा दबे कुचले लोगों के लिए संविधान में क्या-क्या व्यवस्थाएं दी गई है इस विषय पर प्रकाश डाला। महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सभा में जिला मीडिया प्रभारी नवनीत शर्मा, जिला संगठन महामंत्री प्रखर अवस्थी, महानगर प्रभारी सत्यम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता, महानगर संगठन मंत्री कृष्णा टंडन, नगर अध्यक्ष रोजा विजय कुमार, अश्वनी सक्सेना सदर प्रभारी, सदर उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह एवं जनपद शाहजहांपुर की समस्त इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment