Translate

Thursday, February 8, 2018

परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में

फ़िरोज़ाबाद। इलाहाबाद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो गयी है वही हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी. पहली बार ऐसा हो रहा है जब परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही हैं परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक की जिम्मेदारी तय की गई है. परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की तो नकल माफिया पर एलआईयू की नजर रहेगी।परीक्षा केंद्र पर दो केंद्र व्यवस्थापक होंगे. जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक होंगे ।इसके अलावा बाहरी केंद्र व्यवस्थापक की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो डीआईओएस के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: