Translate

Friday, March 22, 2024

होली व रमज़ान पर्व पर सफाई व्यवस्था रहे दुरुस्त, महापौर अर्चना वर्मा

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । रंगों के त्यौहार होली व रमज़ान के पावन पर्व के दृष्टिगत महानगरवसियों को बेहतर सफ़ाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति को सुचारू किए जाने हेतु वार्ड 19 ज़ियाख़ेल मोहल्ले में पार्षद वेद प्रकाश मौर्य के साथ अर्चना वर्मा ने निरीक्षण किया गया। इस मौक़े पर नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा स्थापित टीका स्टेशन पर रजिस्टर चेक कर समस्त सफ़ाई कर्मियों की उपस्थिति को भी चेक किया गया जिसमें 19 कर्मचारी मौक़े पर उपस्थित पाए गए। साथ ही महापौर अर्चना वर्मा ने नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा सकारात्मक प्रमाण दिया गया। मौसम बदलने के दृष्टिगत संचारी रोगों से बचाव हेतु एंटीलार्वा का छिड़काव, फ़ॉगिंग इत्यादि कार्य युद्धस्तर पर किए जाने के निर्देश दिए गए। इस मौक़े पर वार्ड पार्षद वेद प्रकाश मौर्य, सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक चन्द्रवीर सागर, अर्पित मौर्य के अतिरिक्त क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

अवैध कच्ची शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार


थाना कांट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के रोकथाम अपराध अवैध कच्ची शराब इत्यादि से कसीदगी निर्माण करते हुए 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, मौके से शराब बनाने के उपकरण व करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद एवं 200 ली0 लहन मौके पर नष्ट।
रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।  अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कच्ची शराब कसीदगी/निर्माणा बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कांट  दयाशंकर के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बनाकर  मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारायणपुर पाठक से एक नफर अभियुका प्रीति पत्नी आकाश निवासी ग्राम नारायणपुर पाठक थाना कांट जिला शाहजहाँपुर व ग्राम गंधार से एक नफर अभियुऊ रमाकांत पुत्र शंकर पासी उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम गंधार थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर को उनके मकान से अवैध कच्ची शराब की कसीदगी/निर्माण करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता प्रीती उपरोक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व अभियुक्त रमाकान्त उपरोक्त से एक प्लास्टिक की पिपिया में करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपरोक्त दोनो अभियुक्तगणों से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा मौके पर 200 लीटर लहन नष्ट किया गया। बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ई-रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफाश तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ई-रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी के एक ई-रिक्शा सहित 04 बैटरी, कन्वर्टर आदि सामान बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।  दिनांक 12.02.2024 को  सुधीरपाल पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम कनेंग थाना रामचन्द्र मिशन जिला शाहजहाँपुर द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि 11 तारीख में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सवारी के रूप में उसके ई-रिक्शा बुक करके रौरा रोड से चोरी कर लिया गया है। उक्त सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 059/24 धारा 379 भा०८०वि० बनाम 03 अज्ञात अभि० पंजीकृत कर विवेचना प्रारभ की गयी। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के द्वारा उक्त बाहन चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु एव ई- रिक्शा चोर गैंग को ट्रेस कर संपूर्ण गैंग बस्ट करने हेतु निर्देश दिये गये थे। निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना से०म०द० पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभि० कमल कश्यप को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया व उससे की गयी पूछताछ के आधार पर अन्य 02 सहअभियुक्त व चोरी का अन्य सामान ई-रिक्शा इत्यादि सामान बरामद किया गया। तीनो अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 11.02.2024 की रात हम तीनो ने मिलकर प्लान बनाया कि कोई ई-रिक्शा चोरी कर लेते है और उससे अपने मतलब का सामान निकालकर रिक्शे को छोड देंगे प्लान के अनुसार कमल और कुलदीप कुमार मिश्रा उर्फ रिन्कू केरूगंज स्थित एक अस्पताल पर पहुंच गये तथा शिवम शुक्ला अपना ई-रिक्शा लेकर वहीं साईड में खड़ा रहा था। कमल ने रिन्कू को बीमार बताकर एक ई-रिक्शा बुक कर लिया तथा दोनो उस ई-रिक्शे मे बैठकर हरदोई चौराहा होते हुये सेहरामऊ की तरफ चल दिये। शिवम शुक्ला अपने ई- रिक्शे से पहले तो उनके पीछे पीछे चलता रहा फिर उनसे पहले हरदोई मोड आकर अपने ई-रिक्शे को खडा करके रिलायन्स फैक्ट्री मन्दिर गेट के सामने खड़ा हो गया तथा वह भी उसी रिक्शे मे कमल का भाई बनकर बैठ लिया। रिक्शे वाले के रिक्शे की बैट्री डाउन थी उसने फोन करके अपने गांव से एक दूसरा रिक्शा कनेंग तिराहे पर बुलाया तथा कनेंग तिराहे से हम तीन लोग बुलाये हुये ई-रिक्शे मे बैठ गये तथा उसे बहाने से रौरा रोड पर ले आये व घटनास्थल पर पहुंचकर मौका पाकर जब उसका ड्राइवर पेशाब करने लगा हम तीनो रिक्शा चुराकर चांदापुर चौहानापुर कुर्रिया कलां कांट की तरफ भाग गये व फिर उसी रात में बरेली मोड जाकर रिक्शे के स्टेपनी सहित तीन पहिये चारो बैट्री कन्वर्टर डिब्बी इत्यादि खोलकर रिक्शे को सडक किनारे खड़ा कर दिया। कमल व रिन्कू ने जब तक यह सामान खोला शिवम शुक्ला बरेली मोड से टेम्पो पकडकर अपना ई-रिक्शा ले आया था जो पहले से ही उसने हरदोई मोड पर खड़ा किया हुआ था फिर हम तीनो लोग उस ई-रिक्शे मे चुराया हुआ सभी सामान लेकर शिवम के घर पर आ गये थे बैट्री व पहिये शिवम के घर पर रख दिये थे कन्वेटर व डिब्बी कमल अपने साथ अपने घर ले गया था।

आगामी त्यौहारों और चुनाव से पहले अलर्ट मोड में आबकारी विभाग, निरंतर जारी है निरीक्षण और दबिश अभियान

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बदायूं। जनपद में उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार एसपी सिंह एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेशानुसार गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी टीम ने क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार व उप जिलाधिकारी बिसौली कल्पना जायसवाल के साथ क्षेत्र 3 की मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही अलापुर, उसहैत, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर दो अभियुक्तों के कब्जे से 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। इस दौरान बिसौली थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक सदर रोहित शर्मा, सर्वेंद्र सिंह व प्रकाश कुमार सहित स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Sunday, March 10, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया 222973 वादों का निस्तारण, अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया कुल मु०132125609/- रुपये

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लाेक अदालत का उदघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद राजीव सिंह ने किया और राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता व इसके लाभों के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने समस्त न्यायिक, बैंक व अन्य विभागों के अधिकारियों से अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण का आहवान करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, स्टाम्प, सिविल, धारा 138 एन०आर्इ०एक्ट, भरण पोषण व अन्य अपराधिक एवं वैवाहिक वाद में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराये जाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त पत्रकारों, बैंक व प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस और अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में दिये गये विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 222973 वादों का निस्तारण कर कुल मु०132125609/- रू० अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। इनमें से मुख्यतः जनपद न्यायालय द्वारा 30303 वाद, परिवार न्यायालयों द्वारा 172 वाद निस्तारित कर सुलह समझौते के आधार पर 10 जोडे एक साथ भेजे गये। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 25 वादों का निस्तारण करते हुए 15456500/- धनराशि प्रतिकर के रूप में प्रदान की गयी है। राजस्व न्यायालय द्वारा 27806 वाद, बैंक द्वारा बसूली योग्य 652 वादों में  108615000/- धनराशि का सैटलमेंट किया गया तथा अन्य विभागों द्वारा 106979 वाद निस्तारित किये गये।जनपद न्यायालय फिरोजाबाद न्यायिक अधिकारीगण में जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह ने 3 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 1, नवनीत गिरी ने 1 वाद, स्पेशल जज पोक्सो एक्ट फिरोजाबाद विजय कुमार आजाद ने 5 वाद, स्पेशल जज एस०सी०/ एस०टी० एक्ट फिरोजाबाद इफराक अहमद ने 3 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 2 दीपा राय ने 21 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 11 फिरोजाबाद रवीन्द्र कुमार ने 516 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद अवधेश पाण्डेय ने 1 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद अवधेश कुमार सिंह ने 2 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 3 फिरोजाबाद संजय कुमार यादव ने 9 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 9 फिरोजाबाद राजीव सिंह ने 9 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद पीयूष सिद्घार्थ ने 1 वाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद अतुल चौधरी ने 2 वाद निस्तारित किये गये। मजिस्ट्रेट न्यायालयों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिनाक्षी सिन्हा ने 47100 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज सी०डि० प्रेम बहादुर सिंह ने 24 मुकदमों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि यादव ने 2214 मुकदमों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद सुव्रत पाठक ने 2407 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज सी०डि० फिरोजाबाद नगमा खान ने 1041 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज सी०डि० एफटीसी फिरोजाबाद सुशान्त बहल ने 1165 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० फिरोजाबाद सौम्या मिश्रा ने 8 मुकदमों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय सिंह ने 2264 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद मनीष कुमार सिंह ने 1150 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद जावेद ने 2005 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 3 फिरोजाबाद प्रभात कुमार सिंह ने 1017 वादों का निस्तारण, ग्राम न्यायालय टूण्डला धर्मेन्द्र सिंह यादव ने 401 मुकदमों का निस्तारण, ग्राम न्यायालय जसराना शिरीश पटेल ने 76 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 1 शिकोहाबाद अमित कुमार माैर्य ने 1223 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 2 शिकोहाबाद उदायन कुमार गौतम ने 1205 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी० कोर्ट नं० 1 सागर तायल ने 1505 मुकदमों का निस्तारण, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम मुनेश कुमार सिंह ने 3004 मुकदमों का निस्तारण व विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री अनिल प्रताप सिंह द्वारा 3503 मुकदमों का निस्तारण किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य रूप से पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) फिरोजाबाद, बार के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

पुलिस प्रशासन पर प्रजापति समाज के लोगो से अभद्रता करने का लगाया आरोप

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।  सरकार के कुछ आराजक तत्वों द्वारा एवं गाजियाबाद थाना लिंक रोड शाहिबाबाद पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर प्रजापति संकल्प यात्रा पर जोकि प्रशासन से अनुमति लेकर शान्ति पूर्ण ढंग से चल रहे समाज के लोगों पर और पदाधिकारियों को 29.02.2024 को हॉल में बँधक बनाकर 01.03.2024 को प्रजापति समाज के लोगों एवं पदाधिकारियों को लक्ष्य बनाकर लाठी चार्ज एवं उनपर गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किये गये मुकदमों जिनकी निषपक्ष जांच हो, के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट मे ज्ञापन सौंपा

दहेज हत्या के अपराध में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में  मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  पंकज पंत क्षेत्राधिकारी पुवायां महोदय जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान  थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। थाना बण्डा पर दिनांक 07.03.2024 को वादी  राजकुमार पुत्र जयवीर सिंह नि० बहेड थाना खुदागंज शाहजहाँपुर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-161/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधि0 बनाम भानू प्रताप सिंह आदि 05 नफर पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी  पुवायां द्वारा की जा रही है। प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी पुवायां जनपद शाहजहांपुर द्वारा प्रेषित तहरीर गिरफ्तारी के क्रम में नामजद अभि० भानू प्रताप सिंह पुत्र करन सिंह नि० पिपरा जप्ती थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर आदि की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसके टीम प्रभारी, राकेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक बण्डा थे। मुखबिर की सूचना/ निशादेही पर अभियुक्त भानू प्रताप सिंह उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर बण्डा -बिलसंडा रोड देवकली तिराहा कस्बा बण्डा से समय 11.25 बजे पकड लिया। पकडे जाने पर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम भानू प्रताप सिंह उर्फ जग्गा पुत्र करन सिंह नि० पिपरा जप्ती थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Saturday, March 9, 2024

होली पर्व को लेकर नगर आयुक्त ने किया पैदल भ्रमण

होली पर्व के अवसर पर महानगर में निकलने वाले छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस मार्गो एवं रमजान माह के दृष्टिगत नगर आयुक्त के0पी0 सिंह द्वारा महानगर में प्रातः 07 बजे से पैदल भ्रमण किया गया। 

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।  महानगर में होली पर्व के अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चौक क्षेत्र एवं सराय काइयां व अन्य क्षेत्रों में लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है, इसके दृष्टिगत नगर आयुक्त  द्वारा क्षेत्रीय पार्षदगण, जन-प्रतिनिधियों व नगर निगम व जल निगम के अधिकारियों के साथ प्रातः 07 बजे से लाट साहब के जुलूस मार्गो का पैदल निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त  द्वारा बड़े लाट साहब के जुलूस मार्गो- छोटा चौक, चारखम्भा, केरुगंज, छ: कुआं, मिशन स्कूल, अंटा चौराहा, खिरनीबाग चौराहा, बिस्मिल पार्क, सदर थाना, बाबा विश्वनाथ मंदिर होते हुए निशात रोड, बहादुरगंज, घण्टाघर, मालखाना मोड़, कच्चा कटरा मोड़ व मण्डी मोड़ व सराय काइयां से निकलने वाले छोटे लाट साहब के जुलूस मार्गो- सराय काइयां पुलिस चौकी, पक्का पुल, पुत्तूलाल चौराहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया व जुलूस मार्गो पर  ईट, पत्थर, रोड़ा आदि को तत्काल उठवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। लाट साहब के जुलूस मार्गों व अन्य मार्गों पर सीवर लाइन हेतु खोदे गए गड्ढों को तत्काल ठीक कराये जाने के लिए जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया। महानगर में प्रकाश बिंदुओं को तत्काल ठीक कराने हेतु सहायक अभियंता पथ प्रकाश को निर्देशित किया गया। महानगर वासियो को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु महाप्रबंधक जल को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त के0पी0 सिंह के निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सिविल आशीष त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता जल निगम, सहायक अभियंता (पथ प्रकाश) मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित, क्षेत्रीय मा0 पार्षदगण दिवाकर मिश्रा, अनूप गुप्ता, संजय कनौजिया व लाट साहब के जुलूस में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले सुरेन्द्र सेठ, हरनाम कटियार आदि सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर राहुल निर्मल बागी व अखिलेश माही का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। वरिष्ठ सपा नेता एवं प्रख्यात चिकित्सक डा0 एस.यू. खान के आवास पर समाजवादी लोहियावाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अखिलेश माही को नामित करने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला महासचिव रामसेवक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों राहुल निर्मल बागी व अखिलेश को उपस्थित पार्टी के वरिष्ठजन राजेश चन्द्रा, रज्जू खान, चन्द्रराज पटेल, राजेन्द्र प्रताप, जवाहर लाल, मो0 साहिल, रामे यादव, राजेश यदवंशी, चन्द्रप्रकाश आजादी, के.डी. यादव, भूपेन्द्र यादव, अविनीत चौधरी, दिलीप वर्मा, बबलू यादव, हर्षित कुमार, अमन यादव, गोलू यादव, अमित यादव, आजाद सिंह, अमरेन्द्र यादव, रिषभ सेन, महेश ओझा रितेश यादव आदि लोगों ने माला पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया।  नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है, उसमें वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे व समाजवादी पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. एस.यू. खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब नौजवानों के हाथों में हैं, यह नौजवान देश का भविष्य तय करेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ सपा नेता रामसेवक वर्मा ने कहा कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले लोगों को रायबरेली की जनता कभी माफ नहीं करेगी।  कार्यक्रम का संचालन राजेश चन्द्रा एवं आभार ज्ञापन रज्जू खान एडवोकेट के द्वारा प्रकट किया  गया।

मुन्नालाल साहू को बनाया गया खो खो का कोऑर्डिनेटर

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  उत्तर प्रदेश  खो- खो संघ की कार्यकारिणी द्वारा खो खो के प्रचार प्रसार एवं विकास हेतु मुन्नालाल शाहू को लखनऊ मंडल का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया इस उपलब्धि पर जिला खो -खो संघ के पदाधिकारी ने उत्तर प्रदेश खो -खो संघ का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया तथा खो-खो खेल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का दृढ़ संकल्प लिया उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा शौपे गए दायित्वों को खिलाड़ियों के साथ संवेदनशीलता पूर्वक संपर्क स्थापित करने के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है उसको सहर्ष निभाएंगे इस उपलब्धि पर जिला खो-खो संघ रायबरेली के सचिव भीम प्रताप सिंह, विजय सिंह, विनोद कुमार, मनीष श्रीवास्तव,मनोज कुमार, दिलीप वर्मा, हिमांशु तिवारी, रमेश कुमार मोहम्मद शोएब तथा संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेनू शुक्ला संजय वर्मा आदि ने बहुत-बहुत बधाई दी सचिव भीम प्रताप सिंह।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता: को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास संस्थान रायबरेली जो कि भारत की तेल और गैस क्षेत्र की 8 प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की निगमित सामाजिक दायित्व निधि द्वारा संचालित देश के छः प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है, में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया। इस समारोह में समाज के प्रमुख व्यक्तित्वों ने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका के महत्व को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार और अनुभव साझा किए। समारोह में महिला शिक्षा, स्त्री सुरक्षा, और समाज में महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। 
इस अवसर से महिलाओं को प्रेरित किया गया और समाज को भी महिलाओं के साथ समानिता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। जिसमें कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथियों के तौर पर रायबरेली की वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती डॉ0 भावना श्रीवास्तव, राजकीय महिला आईटीआई रायबरेली की प्रधानाचार्या और जिला समन्वयक कौशल विकास, नेहा और अमेठी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ अनुश्री ने संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। अनुश्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज महिलाएं शिक्षा, विज्ञान, तकनीकी शिक्षा और सारे ही क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। समाज पितृत्व सत्तात्मकता की ओर से सामाजिक समन्वयता की ओर अग्रसर है। उन्होंने छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी भेदभाव के निरंतर अपनी तैयारी करते रहना चाहिए ताकि वह जीवन में एक आदर्श नागरिक बन सके। जिले की वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ भावना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को यह कहते हुए प्रेरित किया कि आज की तारीख में बहुत ढेर सारी वरिष्ठ पदों पर सशक्त महिलाएं कार्यरत हैं और रायबरेली की अधिकतर प्रशासनिक पदों पर भी महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर रखी है। साथी उन्होंने संस्थान में कार्यरत छात्रों को महिला सुरक्षा के की प्रतिबद्धता के लिए शपथ भी दिलाई। अपने उद्बोधन में राजकीय महिला आईटीआई कॉलेज से आई हुई प्रधानाध्यापिका नेहा ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे नई विकसित टेक्नोलॉजी का, अपने अंदर प्रवाहित ऊर्जा का  सदुपयोग  अपने जीवन को सफलता के रास्ते पर अग्रसर करें न कि सोशल मीडिया और अन्य व्यर्थ के कामों में अपने समय और ऊर्जा को व्यर्थ करने में।
इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  की तरफ से पधारे हुए जिला प्रबंधक कौशल विकास राजीव कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की तारीख में लगभग सारे ही क्षेत्र में महिला और पुरुष की समानता बनी हुई है और मंच पर आसीन महिलाएं इस बात का प्रतीक हैं कि सच्चे मन यदि से यदि तैयारी की जाए तो सफलता दूर नहीं है। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजेश मणि  त्रिपाठी ने कहा कि भारत में स्त्री पूजा की परंपरा सदियों से रही है और अब उसका नए रूप में भी परिमार्जन किया जा रहा है। उन्होंने संस्थान के छात्रों से नारी सम्मान हेतु प्रतिबद्धता दिखाने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के प्रधानाध्यापक योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्त्री के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। यहां तक की ईश्वरीय अवतार के लिए भी नारी रूप अर्थात मां की आवश्यकता होती है। एक मां बहन बेटी और पत्नी के रूप में स्त्री हमेशा ही समाज में  पुरुष की पूरक रही है। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पीएमकेवीवाई बैच की छात्रा आफरीन ने किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात नेहा और अनुश्री द्वारा संस्थान की प्रयोगशाला और कक्षाओं का भ्रमण भी किया गया।

बाबा टेढेनाथ नाथ पर लगीं श्रद्धालुओ की भीड़ , पुलिस प्रशासन मुस्तैद

                                 
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी /लखीमपुर खीरी। बाबा टेढेनाथ  शिव मंदिर में शान्ति सुरक्षा  व्यवस्था को लेकर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने प्रातः काल मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाई रखी जाए  मंदिर में आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा तथा दिक्कत नहीं हो  महिला तथा पुरुषों की अलग-अलग लाइने लगवा दी। बाबा टेढेनाथ नाथ के शिव मंदिर में दर्शनार्थियो की बहुत भारी भीड़ लगी हुई है ।मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह मौके पर मौजूद है   और  बताया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मैं बैरियर पर बैठा हूं और फोर्स को सख्त निर्देश दिए हैं कि शरारती तत्वों पर कडी नजर रखी जाए।

थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.03.2024 को थाना उचौलिया पुलिस द्वारा अ0स0-2515/23 धारा 379/411 भादवि व 26 F.ACT थाना पसगंवा जनपद खीरी से संबंधित वारण्टी अभियुक्त फारूख खा पुत्र मजीद खां नि0 ग्राम बरैंची थाना उचौलिया जनपद खीरी, को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आबकारी विभाग की छापेमारी से क्षेत्र में मचा हड़कंप

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। आबकारी निरीक्षक हृदय नारायण पांडे समस्त आबकारी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान की छापेमारी जिसमें नदी के किनारे अवैध कच्ची शराब निर्माण स्थल पर दबिश देकर लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त करते हुए लगभग 350 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया जिसमे में मुख्य आरक्षी अजय कुमार मनोज शर्मा सत्येंद्र कुमार सहित पूरी टीम रही ।

महा शिवरात्रि पर्व पर राज्य मंत्री ने की पूजा अर्चना

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। देश भर के साथ रायबरेली जिले में भगवान भोले नाथ की विशेष आराधना का पर्व महाशिवरात्रि परम्परागत तरीके से मनाया जा रहा है, भोलेनाथ के शिव भक्त रायबरेली शहर के विख्यात पुराने प्राचीन मंदिर चंदा पुर मंदिर, आस्तिकन मंदिर पर सुबह से ही दर्शन के लिए भक्त जुटे हुए हैं ।एक एक कर भोलेनाथ के मंदिर में पहुँच कर कांवड बेल पत्र , धतूरा को लेकर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांग रहे है। जहां राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह भी महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वही मीडिया से बात करते हुए राज्य मंत्री ने जनपद को एक सुंदर और ऐतिहासिक जिला हो ऐसी कामना की है और उन्होंने यह भी कहा हमारे आदरणीय योगी जी मोदी जी पर सदैव भोले बाबा का आशीर्वाद बना रहे।आपको बता दें कि यह शिवरात्रि का पर्व साल में एक बार आता है, जिसका महत्व विशेष होता है, कहा जाता है भगवान भोलेनाथ भक्तो की पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर भक्तो का बेडापार करते हैं, इसी को लेकर दर्शनार्थियों का रायबरेली के आस्तिकन मंदिर , चंदा पुर मंदिर पर तांता लगा हुआ है। वही मंदिरो के पुजारीयो ने बताया कि आज का दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना करने का विशेष महत्व है, यह पर्व वर्ष में एक बार आता है, आज के दिन जो भी भक्त  सच्चे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है, उनकी मुरादे पूरी होती है। फिलहाल महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में भक्ति देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है चारों तरफ पुख्ता के कड़े इंतजाम किए गए हैं और साथ ही साथ अराजक तत्वों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है।

शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग स्वरूप झांकी के रूप में निकली गई भोले बाबा की बारात

मधुर संगीत के साथ निकल गई शिव बारात भूत प्रेत बने बाराती

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। शिवरात्रि के पावन अवसर पर आगरा के प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से शिवलिंग रूप झांकी के रूप में शिव बारात निकल गई यह भोले बाबा की बारात राजेश्वर मंदिर से परषुराम आश्रम 100 फुटा शमशाबाद रोड आगरा तक निकाली गयी । शिव बारात में शिवलिंग के स्वरूप में झाकी एवं न्रत्य करते हुए कलाकार शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे । भोले बाबा की बारात में चल रहे मधुर गीतों पर क्षेत्र की जनता भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाई और भोले बाबा के मधुर गीतों पर झूमने लगे। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष डी०के० वशिष्ठ एवं शोभायात्रा अध्यक्ष कपिल नारायण मिश्रा ,उपाध्यक्ष विनय पचोरी , पंकज तिवारी , मनीष बंसल , आशीष कुमार भट्टे वाले , रानी परिहार ,राहुल पचोरी , कंचन राजपूत , राजू गोस्वामी , अरुण गु्प्ता , पवन शास्त्री जी , रोहित आदि उपस्थिति रहे ‌।

Friday, March 8, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला स्तरीय समिति डी एल सी की बैठक सम्पन्न हुई। जिला समिति समिति के समक्ष प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा मछुआ कल्याण कोष अन्तर्गत एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण हेतु मछुआ समुदाय के पात्र आवेदकों का चयन एवं मछुआ बाहुल्य ग्रामों में अवसंचरात्मक सुविधा अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइट लगाये जाने हेतु ग्रामों का चयन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा मछुआ कल्याण कोष अन्तर्गत एकल आवास सहित मछुआ आवास निर्माण हेतु मछुआ समुदाय के पात्र आवेदकों के चयन एवं एवं मछुआ बाहुल्य ग्रामों में अवसंचरात्मक सुविधा अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जाने हेतु ग्रामों का चयन का अनुमोदन एवं मछुआ आवास हेतु पात्र आवेदकों की सूची का रेण्डमाइजेशन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्नदाताओं को मुफ्त बिजली की सौगात

एनआईसी में संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में 'संकल्प की सिद्धि' कार्यक्रम का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ से किया। जिसका सीधा प्रसारण एनआईसी रायबरेली में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने  ऊर्जा और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि  यदि किसानों की खेती की लागत कम करना है तो  सिंचाई पर ध्यान देना होगा। यह तभी संभव है जब किसानों  की बिजली पर निर्भरता कम किया जाए। इसके लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल 2023 से अब तक  किसानों की बिजली का बिल माफ किया।उन्होंने ने कहा कि इससे किसानों का बोझ कम होगा और उनका मान सम्मान बढेगा। किसानों के घरों मे खुशहाली पहुचेगी। प्रदेश के  अन्नदाता किसानों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लगातार कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए आज मूर्त रूप दिया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि उ0 प्र0 देश का हृदय स्थल है यहाँ की भूमि बहुत ही उपजाऊ है। सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है अतः किसानों के प्रति हम सब की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। पीएम कुसुम योजना को इसी संदर्भ में देखा जा सकता है।

शिक्षकों का शोषण नही किया जाएगा बर्दाश्त - राजेश शुक्ला

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। डिजिटलाइजेशन को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली की आपात बैठक जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाई गई । जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि अधिकारियों द्वारा डिजिटलाइजेशन को लेकर शिक्षकों पर दबाब बनाया जा रहा है लेकिन शिक्षकों की व्यवहारिक मांगो व समस्याओं पर कोई ध्यान नही देना चाहता है । उन्होंने आगे कहा कि विकास क्षेत्र ऊंचाहार के तीन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गयी उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शिक्षकों को सवेतन बहाल कर दिया जाएगा । 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के किसी भी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा । जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जा रहा है जब कि शिक्षक अपनी निजी आईडी से सिम खरीदे यह नियमाकूल नही है । उन्होंने कहा प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 30 अक्टूबर 2023 व 9 नवंबर को शासन से वार्ता की गई लेकिन अभी तक शिक्षकों की समस्यायों को हल नही किया गया । 

जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कलेंडर वर्ष में 31 उपार्जित अवकाश के साथ अर्ध चिकित्सा अवकाश दिया जाए और अन्य व्यवाहरिक मांगो को पूरा किया जाए । उन्होंने आगे कहा अगर इसी तरह शिक्षकों पर वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जाएगा तो संगठन आंदोलन हेतु बाध्य होगा ।

इस अवसर पर सतांव अध्यक्ष डॉ  चंद्रमणि बाजपेई , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , डलमऊ अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह , ऊंचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडे , जगतपुर अध्यक्ष डॉ•संजय सिंह , राही अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस , रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला , सलोन अध्यक्ष राजेश पांडे , लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी , शिवगढ़ अध्यक्ष गयेन्दू सिंह , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह , जटा शंकर बाजपेई , डॉ•  बृजकिशोर चौधरी , कार्यकारी अध्यक्ष जिला संघर्ष समिति सुरेंद्र सिंह यादव , मंत्री जिला संघर्ष समिति सुधीर सिंह , मंत्री सतांव सुधीर द्विवेदी , मंत्री शिवगढ़ आलोक मिश्रा , मंत्री महराजगंज मो• शगिर , मंत्री डीह ओमानंद श्रीवास्तव , रामेंद्र यादव , मनीष दीक्षित , नितिन सोनी , राहुल मौर्य , दीपक मौर्य , राहुल द्विवेदी समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

ऋण लेने वाले लाभार्थी 20 मार्च तक बकाया किस्ते करें जमा: मोहन त्रिपाठी

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जूम मीटिंग के माध्यम से आहूत बैठक में प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लखनऊ के द्वारा उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम टर्म लोन मार्जिन मनी ब्याज रहित एवं शैक्षिक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण की वसूली नगण्य होने पर रोष व्यक्त करते हुए विशेष वसूली अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये गये है। 
जिला प्रबंधक उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने उपरोक्त के क्रम में ऋण लेने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन्होने अपने ऋण की किश्तें नियमित रूप से न जमा की हो अथवा उनकी कई किस्ते जमा करने हेतु बकाया हो वह अपनी समस्त बकाया किस्तो की धनराशि 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में आकर जमा कर दें अथवा निगम के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हाथी पार्क रायबरेली के खाता सं0 में जमा करते हुए जमा रसीद की कापी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। अन्यथा की स्थिति में बकाये का भू-राजस्व की भांति वसूली हेतु उनके विरूद्ध तुरन्त आर सी जारी करने की कार्यवाही कर दी जाएगी इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

रिपोर्ट   सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आदेश और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के समन्वय से गुरुवार को दबरई के सिविल लाइन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इवेंट "मेरे अधिकार" का आयोजन किया गया। जिसमें, महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना ऑन एवं निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया गया और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से संबंधित पंपलेट का वितरण करते हुए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की शपथ दिलाई। महिला कल्याण विभाग के हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला समन्वयक व जेंडर स्पेशलिस्ट मोहिनी शर्मा एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर शिक्षा सारस्वत ने महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजनाओं के साथ साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबरों के प्रति उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधिक सेवा से पी.एल.वी., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस टीम, बालिकाएं, महिलाएं व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन तहसील-सदर अन्तर्गत राही ब्लाक सभागार रायबरेली में किया गया राही ब्लाक सभागार में महिलाओं के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का महत्त्व और अधिकार के बारे में समाज में जागरुकता लाने के लिये मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदि जैसे कई सारे कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। अपने देश में उच्च स्तर की लैंगिक असमानता है। जहाँ महिलाएँ अपने परिवार के साथ ही बाहरी समाज के भी बुरे बर्ताव से पीड़ित है। भारत में अनपढ़ो की संख्या में महिलाएँ सबसे अव्वल है। नारी सशक्तिकरण का असली अर्थ तब समझ में आयेगा जब भारत में उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाएगी और उन्हें इस काबिल बनाया जाएगा कि वो हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर फैसले कर सकें।इसके साथ ही आपसी विवाद को सुलह-समझौता से निस्तारण किये जाने पर चर्चा की गयी। चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल के द्वारा महिलाओं को पोश एक्ट के विषय में विस्तार से कानूनी जानकारी तथा सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी निःशुल्क योजानाओं व महिलाओं को निःशुल्क महिला हेल्प लाइन 181 व 1076 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त जागरुकता शिविर में सुरेन्द्र, सी डी पी ओ राही, संध्या श्रीवास्तव मुख्य सेविका शहर, एस एस पाण्डेय प्रभारी मीना मंच, पुष्पा सिंह प्रभारी महिला थाना, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, पूनम सिंह, खुशबू भारती, अमिता गुप्ता व महिला आरक्षी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि डे-एनयूएलएम एवं नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद रायबरेली के जैतूपुर में स्थित MRF मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के संचालन हेतु इसी प्रकार डे-एनयूएलएम एवं अमृत 20 के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका परिषद रायबरेली के सम्राट नगर में स्थित कीकल स्वज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के संचालन एवं रख-रखाव हेतु "अमृत मित्रा के रूप में डे-एनयूएलएम रायबरेली के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन पत्र 11 मार्च अपरान्ह 12:00 बजे तक डूडा कार्यालय में आमंत्रित किये किये जा रहे, जिसके मानक है- समस्त समूह के कार्यों की गुणवत्ता, उनकी रूचि कार्य के प्रति उत्सुकता, गम्भीरता के आधार पर किया जायेगा। डे-एनयूएलएम के अन्तर्गत एमआईएस पोर्टल पर हो एएलएफ में पंजीकृत हो गठन 31 दिसंबर 2023 से 3 वर्ष पूर्व का हो तथा एमआईएस पोर्टल पर अंकित हो। विगत एक वर्षों में समूह बैठकों में 75 प्रतिशत उपस्थिति रही हो। समूह से आन्तरित ऋण लिया हो तथा शत-प्रतिशत अथवा न्यूनतम 70-80 प्रतिशत ऋण राशि की वापसी कर चुकी हो। पंचसूत्र का पालन कर रही हो। राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता होना चाहिए। कोई आपराधिक या असामाजिक ट्रैक रिकॉर्ड नही होना चाहिए। चयनित सदस्यों लीडर को न्यूनतम 8वां पास होना अनिवार्य है लिखने पढने में दक्षता निपुणता होना आवश्यक है, ताकि लेखा जोखा का अभिलेखीकरण हो सके। प्रशिक्षण आवश्यकतानुसार आवासीय प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर हेतु अन्य राज्यों में भ्रमण हेतु सहमति।अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय रायबरेली में संपर्क करें।

महिला थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा की अध्यक्षता में विकासखंड राही सभागार में आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाए तभी सशक्त होंगी जब वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी। हमे  संविधान और कानूनों के माध्यम से अनेक अधिकार दिए है। उनमें से एक है मतदान का अधिकार। हम सभी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए ताकि सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।उन्होंने ने कहा कि हमे सभी अधिकारो की प्राप्ति मतदान से ही प्राप्त होती है। अतः हमे मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सीएमएस रेनू चौधरी, सीडीपीओ राही सुरेंद्र यादव, महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह, वन स्टाफ सेंटर मैनेजर आस्था सोनकर एवं आगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रही। अंत में संरक्षण अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

सेल्फ स्टडी की मदद से आईएएस बनने वाली कृतिराज के सफलता और संघर्ष की कहानी

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। यूपीएससी की आईएएस परीक्षा को क्रैक करने का सपना तो, सभी अभ्यर्थी देखते हैं। लेकिन, सफलता हर किसी को नहीं मिलती है। इसके लिए ज्यादातर कैंडिडेट्स अच्छी खासी धनराशि खर्च कर कोचिंग सेंटरों पर आईएएस की तैयारी करते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन, ऐसे परीक्षार्थी बहुत कम होते हैं जो, बिना कोचिंग किए महज 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी की मदद से इस परीक्षा को क्रैक कर लेते हैं। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 के अवसर पर आज हम आपको बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी झांसी की रहने वाली ऐसी ही एक बेटी के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने, अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर एक नया मुकाम हासिल करते हुए बिना कोचिंग किए सिर्फ, 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी की मदद से आईएएस परीक्षा पास की। जी, हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कार्यभार देख रही व आईएएस अधिकारी कृति राज की। उन्होंने जुलाई 2019 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरु की थी और नारी सशक्तीकरण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2020 में न सिर्फ, कठिन परिस्थितियों में कोविड व कर्फ्यू के बीच यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। बल्कि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनने के बाद एक दिन तमाम तमाशबीनों के बीच में पहुंचकर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों को "गोल्डन ऑवर" में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर मानवता की जीती जागती मिसाल भी पेश की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज के इंजीनियर से आईएएस बनने का सफर लाखों युवाओं को प्रेरित कर सकता है। यह विचार मन में आते ही लेखक व जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने उनकी प्रेरणाप्रद स्टोरी को गहन अध्ययन के बाद लिखना शुरू किया। जिसे, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पब्लिश करते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है। तो, आइए अब और अधिक समय न लेते हुए हम शुरू करते हैं रोचक व दिलचस्प जानकारियों के साथ आज का यह सफर। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली आईएएस कृति राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से की। वे, सिविल सेवा में जाना चाहती थीं। तब, उन्होंने, यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया ताकि, एक आईएएस अधिकारी बनकर वह अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सके। उन्होंने, दिल्ली या अन्य कहीं जाने की जगह झांसी में अपने घर पर रहकर ही संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी की। वर्ष 2017 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन प्रीलिम्स भी पास नहीं हो पाईं। पहले दो प्रयासों में जब, मनचाही सफलता नहीं मिली तो, आईएएस अधिकारी बनने के सपने को साकार करने के लिए वे प्रति दिन 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती रहीं। यहां तक कि, सर्दी में एग्जाम देने की प्रेक्टिस के लिए वे, अपने हाथों को एकदम ठंडा कर लेती फिर, उनसे लिखती थीं। पढ़ाई का दौर अभी चल ही रहा था कि, वर्ष 2019 के कुछ ही महीनों बाद सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कर्फ्यू जैसे हालात बन गए। कोविड़ 19 की दूसरी लहर के दौरान, कृति राज सहित उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। उनकी मां होम क्वारंटाइन और पिता अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माता पिता की देखरेख करने के साथ साथ अपने निर्धारित लक्ष्य व आईएएस बनने के स्वप्न को साकार करने के लिए कोरोना से लड़ते हुए यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। आईएएस कृतिराज अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में रहीं और 24 सितंबर, शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए फाइनल रिजल्ट में उन्हें ऑल ओवर इंडिया रैंक AIR 106 प्राप्त हुआ। उसके बाद सहारनपुर से आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त किया और वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद की तहसील सदर में कृतिराज ने बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहली बार कार्य भार संभाला। यूपीएससी इंटरव्यू के पलों को याद करते हुए आईएएस कृति राज बताती हैं कि, लगभग 25 मिनट तक चले इंटरव्यू में उनसे जलवायु परिवर्तन और उनके एनजीओ आदि के विषय में पूछा गया था। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए टिप्स शेयर करते हुए आईएएस कृति राज कहती हैं कि,बेसिक मजबूत करने के लिए स्टैंडर्ड किताबें पढ़नी चाहिए। इसका, रिजल्ट अच्छा मिलता है। प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करके भी वे, बिना किसी कोचिंग के अच्छे नंबरों से सिविल सेवा परीक्षा पास कर सकते हैं और न्यूज़ पेपर पढ़ने व हर चीज को जानने व समझने का फायदा मिलता है।" इसलिए, आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स स्वयं को पहचानें और परीक्षा क्लियर करने के लिए सबसे पहले दैनिक दिनचर्या का समय निर्धारित करते हुए एक टाइम टेबल बनाकर मन लगाकर पढ़ाई करना एवं “इंटरव्यू के दौरान अपने क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज की जानकारी होना चाहिए।”

फरिश्ता बनकर बचाई घायलों की जान

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद आईएएस कृति राज को 19 फरवरी 2024, सोमवार को दबरई सिविल लाइन स्थित जिला मुख्यालय के लिए जाते समय कनेटा के पास हाईवे पर तमाशबीनों की भीड़ में घिरे, दर्द से तड़पते हुए दुर्घटना में घायल दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें, टीम की सहायता से तत्काल निर्णय लेते हुए अपनी गाड़ी से "गोल्डन ऑवर" में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर मानवता की जीती जागती मिसाल और गुड सेमरिटन के साथ साथ नारी सशक्तीकरण का भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को नसीहत देते हुए प्रेरित किया कि, वह भी घायलों की मदद के लिए आगे आएं, मदद करने वालों से पुलिस भी अनावश्यक पूछताछ नहीं करती है। इसलिए, गुड सेमरिटन बनें और सदैव यातायात के नियमों का भी पालन करने करें।

फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्द है

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा लोकसभा चुनाव-2024, व होली व रमजान के त्यौहार के दृष्टिगत पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के समस्त क्रिटिकल पोलिंग केंद्र, संवेदनशील मौहल्ले में फ्लैग मार्च किया गया । जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।

Thursday, March 7, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल शुभारंभ किया

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल द्वारा बुधवार को शुभारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर मेट्रो को रवाना किया कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारी पूरी की थी। मेट्रो के  कॉरिडोर में 6 मेट्रो रेलवे स्टेशन  हैं।जिसमें 3 ऐलिवेटेड और 3 अंडरग्राउंड हैं।आगरा में अब मेट्रो रेलवे स्टेशन से लोगो को ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर और जामा मस्जिद जाने के लिए मेट्रो की सवारी की जा सकती है। इन मेट्रो स्टेशनों के नाम ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड ताजमहल और मनकामेश्वर मंदिर होंगे। मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। आम पब्लिक 7 मार्च से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगी। मेट्रो स्टेशनों को ब्रज की थीम के अनुसार पेंटिग्स से सजाया गया था।जो भारतीय संस्कृति और उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक देंगी।

अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय और एम.एस.एम.ई. के बीच हुआ एम.ओ.यू. साइन

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय  आगरा में संगणकीय और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित एम.एस.एम. इकाई आगरा और विश्वविद्यालय के मध्य उक्त एम.ओ.यू. अनुबन्ध  किया गया । इस  अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ.सुकेश कुमार , कुलपति प्रो.सुनील‌ कुमार जैन और एम.एस.एम.ई. आगरा के सहायक निदेशक डॉ योगेश श्रीवास्तव के मध्य उक्त अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन् में उक्त प्रशिक्षण से मिलने वाले लाभों और रोजगार के अवसरों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा कर छात्र-छात्राओं को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया । एम.एस.एम.ई. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित होने वाले शोर्ट टर्म कोर्सेस माइक्रो साॅफ्ट एक्सल (डेटा एनालेसिस , जावा, सीआरईओ पेरामैट्रिक , सोलिड वर्क , स्टाप्रो आदि दर्जनों कोर्सेस में छात्र अपना पंजीकरण करा कर कम समय में उक्त कोर्सेस के माध्यम से आधुनिक तकनीक को जानने और इन उपकरणों का प्रयोग विश्व स्तर पर करने का प्राप्त कर सकते है ।उक्त कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ.गौरव यादव मैनेजिंग ट्रस्टी श्री अशोक कुमार ,कुलसचिव डॉ.एस.के.चौहान और विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों  सहित सैकड़ों छात्र -छात्राएं समुपस्थित रहे।

Wednesday, March 6, 2024

भूमिधरी जमीन को बंजर बताकर लेखपाल जबरन बनवा रहे हैं बारात घर शहर वासियों में आक्रोश

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। पूरा मामला जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सदर तहसील के अंतर्गत मीरगंज जैतपुर वार्ड नं 18 का है जहां पर लेखपाल की दबंगई से जबरन भूमि धरी जमीन को बंजर बताकर बनाया जा रहा है बारात घर। शहर वासियों के आक्रोश के बाद लेखपाल मौके से हुए रफू चक्कर। आनन-फानन में शहर वासियों का आक्रोश को देखते हुए मौके में पहुंची पुलिस।हालांकि आपको बता दे पीड़ित परिवार के सदस्य राजेश लगातार जिलाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों को जमीन के मामले को देखते हुए तहसील दिवस और थाना दिवस में कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन अब तक पीड़ित के जमीन के मामले का निष्कर्ष ना निकल सका। फिलहाल जिस तरह से हल्का लेखपाल दीपक साहू की दबंगई कहे या फिर जबरन भूमिधरी जमीन को बताकर उस पर बारात घर बना कर कब्जा कर रहे हैं जहां पर सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जहां मौके से लेखपाल दीपक साहू रफू चक्कर हो गए।अब देखना है कि पीड़ित की भूमि धरी जमीन पर जिस तरह से लेखपाल बंजर बता कर बारात घर बनवा रहे हैं अब इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी क्या एक्शन लेती है या तो आने वाला समय ही तय करेगा।

PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का किया आयोजन

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शकील नदवी साहब का एक कार्यक्रम मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत जिसका आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैय्यद रिज़वान अहमद के आवास पर किया गया। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी ने कहा के मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने PDA का कार्यक्रम चला कर भारत के संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जी के उस ख्वाब को पुरा करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होने आज़ाद भारत के सबसे कमज़ोर पिछड़े- दलित-अल्पसंख्यक को समाज की मुख्य धारा मे जोडने और खड़ा करने का था। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने ये ठान रखा है के समाजवादी पार्टी PDA को उसका हक दिलाने की लड़ाई तबतक करती रहेगी जबतक उनको उनका पुरा अधिकार न मिल जाए। शकील नदवी ने कहा के प्रदेश की जनता को विषेशकर पिछड़े-दलित अल्पसंख्यक-नौजवान-किसान सबको मिल कर प्रदेश और केन्द्र मे मौजूदा भाजपा की सरकार को उखाड फेकने के लिए ये अती आवश्यक है के आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक कामयाब बनाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के PDA के माध्यम से ही हम 2024 के चुनाव जीतेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष तनवीर अहमद खां ने कहा के लखनऊ से आए हुए हमारे मेहमान समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी को ये विश्वास दिलाते हैं जनपद शाहजहांपुर के लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप जी को भारी बहुमत से जीता कर आपके माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करेंगे...! इस अवसर पर 27 लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा की मै सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का धन्यवाद करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं की यह सीट जीत कर आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे। प्रो.सैय्यद मोहम्मद नोमान ने कहा की सभी पार्टियां झुठा दावा करती हैं लेकिन हमारी समाजवादी पार्टी जिसके नेता अखिलेश यादव जी वो झुठा दावा नही सच्चा वादा करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, अकरम सिद्दिकी प्रदेश महासचिव,पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा,पूर्व एम.एल.सी. अमीत यादव रींकू,सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव,सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह,महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चौधरी राम कुमार भोजवाल तथा गायेत्री वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हफीज़ अंसारी,अतिउल्ला सिद्दीकी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारूकी,नसीम खान, अज़ीज़ खान,खान,परवेज अंसारी,अनवर शादाब,सरताज खां,शफीउल्लाह खां तथा महानगर अध्यक्ष अनिल दास,शाह आलम ,गुलशन कुरैशी, संजीव यादव,रामनिवास यादव,संतोष पाल,संजीव वर्मा,सैय्यद शकील, रूखसाद अंसारी,अवधेश पाल,जीतेंद्र यादव,डा.नवदीप यादव,कटेहरिया जी,रामलखन,डा.ज़फर,संतोष पाल,आफाक खां,अरिफ अंसारी,तनवीर कुरैशी,सैय्यद फरमान,सुमित सक्सेना,आफताब आलम,सैय्यद हमदान व सैय्यद गज़वान आदि मौजूद रहे।

नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । नगर आयुक्त के0पी0 सिंह के निर्देश पर उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक सिस्टेमैटिक एडमिनस्ट्रेटिव, मैकेनिज्म, ब्रिगिंग, हैपीनेन्स एण्ड वैल्यू (सम्भव) के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के जन-सामान्य द्वारा जन-सुनवाई दिवस में सम्मलित होकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दू एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं-शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की संतुष्टि, समदृष्टि को ध्यान में रखते हुये ससमय निस्तारण कराया जायें। जन-सुनवाई दिवस में 04 समस्यायें / शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके त्वरित निस्तारण हेतु उप नगर आयुक्त महोदया द्वारा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
समस्त महानगर वासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सकिय प्रतिभाग कर नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। 
जन सुनवाई दिवस में मुख्य अभियंता सिविल एस0के0 अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, कर अधीक्षक सदानंद, अवर अभियंता जलकल सूरज प्रजापति, सहायक अभियंता (पथ प्रकाश) नरेश कुमार उपस्थित रहे।

थाना मैलानी पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त रहीश उर्फ रईस पुत्र सफी अहमद उर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2024 को मैलानी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रहीश उर्फ रईस पुत्र सफी अहमद उर्फ बग्गा निवासी ग्राम कुकरा थाना मैलानी जिला खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त  की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 070/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

थाना निघासन पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करके गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की वस्तुए व नगदी बरामद किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री यादवेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन के नेतृत्व में आज दिनांक 05.03.2024 को निघासन पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिए गये अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी की निशा देही पर ग्राम खरवहियां नंबर 01 में अभियुक्त के घर से बरामद सफेद घातु का एक ट्रे, तीन तस्तरी प्लेट, एक कटोरी, दो गिलास छोटे, एक थाली व एक बड़ा गिलास व 09 अदद सफेद घातु के सिक्के एवं कुल 70,000/- रुपये की बरामदगी हुई है। उपरोक्त बरामदशुदा सामान दिनांक 13/14.07.2023 को ग्राम झण्डीराज में हुई चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू ने मा0 न्यायालय में सरेन्डर किया था। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी को नियमानुसार पुन: न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गौरतलव है कि दिनांक 14.07.2023 को वादी श्री राज राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम झण्डीराज थाना निघासन जनपद खीरी की तहरीरी सूचना पर बावत पुश्तैनी मकान से चांदी के वर्तन, अन्य सामान व रूपये चोरी होने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 477/23 धारा 380, 457, 411 भा0दं0वि0 थाना निघासन जिला खीरी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। बाद विवेचना साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से 1. शिवशंकर उर्फ मुंडे पुत्र पैकरमा निवासी नयापुरवा मजरा हरदी थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी खरबहिया थाना धौरहरा खीरी 3. मोहन पुत्र मोल्हे निवासी ग्राम खरवहिया थाना धौरहरा जिला खीरी का नाम प्रकाश में आया है। शिवशंकर उर्फ मुंडे को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया था। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।

आकांक्षा पेटिका का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी भाजपा कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता से पूर्व आकांक्षा पेटिका का हुआ उद्घाटन प्रेस वार्ता में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर जनसंवाद करने के उद्देश्य के तहत सुझाव पेटिका के साथ-साथ आकांक्षा पेटिका के माध्यम से आम आदमी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की समस्याओं व सुझाव पोस्टकार्ड के माध्यम से अपना नाम मोबाइल नंबर डालकर भेज सकता हैं, यह स्वस्थ पहल है ,जिसमें सबका साथ सबका विकास दर्शाता है। इस प्रेस वार्ता में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ,नगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ,पूर्व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता सहित सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा हत्या के मामले का सफल अनावरण करते हुए आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2024 को पुवांया बैरियर पान के खोखे के पास से शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया  गया है । 
*घटना का संक्षिप्त विवरण* 
दिनांक 10/02/2024 को रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर कामी के रामबरन यादव की ग्राम बौआ के आगे पुलिया के पास छुरी से गला काटकर हत्या की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मोहम्मदी पर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 92/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण  1. मनोज पुत्र रामगुलाम निवासी गुदनी मजरा थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर हाल पता वीपीराज का ममेरा भाई ग्राम बौआ थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  2. पंकज राज पुत्र लोकराम निवासी लौकीखेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को आज दिनांक 05.03.2024 को पुवांया बैरियर पान के खोखे के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल छुरी बरामद की गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त पैदल गस्त किया गया

रिपोर्ट: दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024  के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आज दिनांक 05.03.2024 को थाना तिकुनिया क्षेत्रान्तर्गत डॉक्टर घाट पर स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा पैदल गस्त किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उनसे पूछताछ भी की गयी। इसके अतिरिक्त इंडो-नेपाल सीमा से लगे जनपद खीरी के अन्य थानों गौरीफंटा, चंदनचौकी व संपूर्णानगर द्वारा एस०एस०बी० के साथ संयुक्त रूप से नेपाल बार्डर पर निरंतर गस्त किया जा रहा है, साथ ही सीमावर्ती थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थापित कवच आउट पोस्टों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा भी भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर चेकिंग व क्षेत्र के ग्रामों के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

एसपी ऑफिस में फरयादी ने आत्महत्या की कोशिश

आग की लपटें को देखकर,पुलिस कर्मियों मे मचा हड़कंप

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । चौकी इंचार्ज से लेकर कप्तान और आईजीआरएस तक फरियाद के बाबजूद नही हुई सुनवाई तो फरियादी ने उठाया आत्मदाह का कदम। जनपद के शाहजहांपुर थाना कांट  के निवासी एसपी आफिस पहुंचा और  खुद को आग के हवाले कर दिया । खास बात ये है कि जब फरियादी पुलिस आफिस परिसर में आग की लपटों में जल रहा था तब एसपी साहब आफिस के अंदर बैठकर थानेदारों के साथ व्यस्त थे। एसपी आफिस मे अपने पापा को आग में जलता देख बेबस बच्चा पापा चिल्ला रहा था । आग में जल रहे फरियादी की चीखें सुनकर बाहर निकले पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग बुझाई और फरियादी को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा । आपको बता दें कि कांट थाना क्षेत्र के रहने बाला ताहिर अली अपनी फरियाद लेकर एसपी आफिस पहुंचा और वहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि फरियादी ताहिर अली निराश हो चुका था। उसे न्याय नहीं मिला रहा था तब मजबूरन उसे आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा । एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फरियादी ताहिर अली की गाड़ियों का विवाद इनके ही साथी उमेश तिवारी से गाड़ियों के लेनदेन चल रहा था। जिसकी फरियाद लेकर ताहिर अली एसपी आफिस आया था। कप्तान ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और पुलिस कर्मियों ने फरियादी ताहिर की आग बुझाकर उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है ।

9 मार्च 2024को लगने बाली लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु चलाया गया स्टीकर चिपकाओ अभियान, लंबित वादों का आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से की अपील

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला सत्र एवं न्यायाधीश हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन और प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित होने वाली वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत, 9 मार्च को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसके, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में जनआधार कल्याण समिति एवं चर्चित फाउंडेशन द्वारा कार्यालय अति.जिला सूचना विभाग, जैन मंदिर, चौकी नालबन्द सहित अन्य स्थानों पर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्टीकर चिपकाए गए।अति.जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने 9 मार्च, शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय से संबन्धित मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बाट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से अपील की। इस अवसर पर मुख्य रुप से अति. जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, एलआईयू सब इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश, सब इंस्पेक्टर वीडी गौतम, सब इंस्पेक्टर संजय अवस्थी सहित जर्नलिस्ट मौहम्मद राशिद मैनेजर, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल उर्फ डिशू व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आलू भण्डारण शुल्क एवं कृषकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आलू भण्डारण शुल्क एवं कृषकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा शीतगृह से सम्बन्धित एजेण्डा जैसे भण्डारण शुल्क, कृषकों की भण्डारण से सम्बन्धित समस्यायें एवं प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा कृषकों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजनान्तर्गत ऑपरेशन ग्रीन के द्वारा कृषकों कमीशन एजेण्ट, खाद्य प्रसंस्करण, कारोबारकर्ता एफ०पी० ओ० एवं रजिस्टर्ड व्यापारियों द्वारा भण्डारण एवं परिवहन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान से सम्बन्धित एजेंडा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने कोल्ड स्टोरेज स्वामियों, कृषकों से वार्ता कर एवं शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित सामान्य आलू तथा सुगर फ्री आलू के भण्डारण के लिए क्रमशः धनराशि रू0 230/- एवं रू0 260/- भण्डारण शुल्क लिये जाने के निर्देश दिये। शासन के द्वारा जनपद में ऑपरेशन ग्रीन के अन्तर्गत सब्सिडी का लक्ष्य 1000 कृषकों का रखा गया है। उन्होने कृषकों के हित के लिए ऑपरेशन ग्रीन से सम्बन्धित कृषकों के मध्य गोष्ठियाँ करने तथा शीतगृह स्वामियों के द्वारा अपने शीतगृह पर ऑपरेशन ग्रीन से सम्बन्धित फलैक्सी बोर्ड शीतगृह परिसर में लगवाये जाने हेतु शीतगृह स्वामियों एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने कृषकों को प्रेरित करने हेतु भी जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने शीतगृह स्वामियों को डिजिटल पेमेंट लेने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होने जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि समय-समय पर यथा आवश्यकता शीतगृह स्वामियों व कृषकों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की जाये। बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी  राघवेन्द्र सिंह,  ए० आर फारूकी, अनिल कुमार,  दिव्या यादव,  राकेश कुमार,  राहुल वर्मा, गोविन्द नारायण मिश्रा, व समस्त प्रबन्धक, स्वामी शीतगृह, प्रमुख आलू कृषक यथा हिम्मत सिंह, अमरजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह का औचक निरीक्षण

डीएम ने मंगलवार को शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को शहीद उद्यान पार्क एवं अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहीद पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था सहित पार्क के सरंक्षण, संचालन, बैठने की व्यवस्था, कुड़ा प्रबन्धन, इत्यादि की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण पार्क में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि पार्क में डासिंग फाउंटेन संचालित नही है, जो कि पूर्व में संचालित था, जिस हेतु जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को उक्त फाउंटेस सही करवाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने पार्क में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अटल बिहारी प्रेक्षागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह में केयर टेकर मौजूद पाया गया। निरीक्षण के दौरान पृक्षागृह में गंदगी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रेक्षागृह में लगाये गये वृक्षों के संरक्षण हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा नियमित रूप वृक्षों में पानी डाला जाये तथा परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को नयमित रूप से निरीक्षण करने हेतु भी निर्देशित किया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सीडीओ ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निर्वाचन के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान सीडीओ अपराजिता जी ने निर्देशित करते हुये कहा कि 64 मास्टर टेªनर 64 जर्नल मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है। सभी मास्टर ट्रेनरो को ट्रेनिंग दिये जाने का कार्य ससमय कर लिया जाये। उन्होने उपलब्ध मेन पॉवर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होने एमसीएमसी गठित किये जाने तथा एमसीएमसी द्वारा प्रचार-प्रसार प्रमणन के सम्बन्ध में निर्देशित किया।उन्होने निर्देश दिये कि सभी बूथों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करने उपरान्त ही रिपोर्ट लगायी जाये। उन्होने कहा कि बूथों पर पायी गयी कमियों को पुनः चेक करके अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान डीडीओ  पवन कुमार सिंह, पीडीडीआरडीए  अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी  घन्श्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी सतीष चन्द्र पाठक, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके की धनराशि निर्धारित

रिपोर्ट : आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। दिनांक 04.03.2024/जनपद न्यायलय शाहजहाँपुर में चाय, नमकीन, मिठाई आदि की दुकान/कैन्टीन पश्चिमी गेट के ठेके वर्ष 2024-25 जो दिनांक 01.04.2024 से प्रभावी होगा के लिये दिनांक 16.03.2024 को दोपहर 12 बजे नजारत जनपद न्यायालय के नजारत कार्यालय मे मोहरबंद निविदाये आमंत्रित की गयी है। इस ठेके हेतु न्यूनतम रू० 4,85,565/- मात्र की धनराशि निर्धारित की गयी है। निविदा प्रपत्र के साथ रू0 20,000/- धरोहर धनराशि के रूप में जमा कराना होगा तथा निविदाकर्ता को अपना आईडी प्रूफ एवं अपना निवास प्रमाण पत्र निविदा से पूर्व कार्यालय में जमा कराना होगा। ठेके की शेष विस्तृत शर्तों की जानकारी नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Tuesday, March 5, 2024

यूविन पोर्टल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में किया गया बदलाव
 
यूविन पोर्टल पर महिलाओं और बच्चों के टीकाकारण का सारा ब्यौरा होगा दर्ज

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  कोविड टीकाकरण को लेकर शुरू किये गये कोविन पोर्टल की तर्ज पर यूविन पोर्टल में बदलाव किए गए हैं यूविन पोर्टल के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण संबंधित सारी जानकारी मिल सकेगी  इस संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को स्थानीय होटल में शुरू किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य  शत प्रतिशत टीकाकरण में लाभार्थी के अनुसार सूचना एवं देय टीकों की रियल टाइम स्थिति प्राप्त करनी है यह पोर्टल कोविन पोर्टल की तरह काम करेगा  इस पोर्टल के शुरू होने से लाभार्थी को यह सुविधा होगी कि वह घर बैठे ही टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कर सकता है जिस तरह से कोविड वैक्सीन के लिए करते थे इसके साथ ही कोविड टीकाकरण के बाद लाभार्थी को टीकाकरण लगने का प्रमाणपत्र मिलता था, उसी तरह यूविन पोर्टल द्वारा भी टीकाकरण के बाद  प्रमाण पत्र मिलेगा यूविन पर पंजीकरण होने के बाद गर्भवती और बच्चे का देश में कहीं भी टीकाकरण हो सकेगा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरुआत स्वयंसेवी संस्था यूएनडीपी के सहयोग से की गई है यूविन पोर्टल पर बच्चों और गर्भवती को लगाए गए टीकों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जाएगी जिससे कि ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करना आसान होगा इसके साथ ही यूविन पर प्रसव  का विवरण भी दर्ज होगा | डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यूविन पोर्टल को कोविन, ई-विन और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से  भी लिंक किया गया है पंजाब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जावेदअहमद  ने प्रशिक्षण देते हुए युवी न पोर्टल के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि जल्द से जल्द ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाए प्रशिक्षण के पहले दिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के  चिकित्साधीक्षकों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा कोल्ड चैन हैंडलर को  प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्था ना , अंजली सिंह, एम्स रायबरेली की सहायक प्रोफेसर डॉ वैभव क्रांति एवं डॉक्टर मृत्युंजय कुमार, नगरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे  सहयोगी संस्थाओं , यूनिसेफ़ से वंदना त्रिपाठी , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ छोटेलाल , अनिरुद्ध शुक्ला, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार  आदि  ने भी प्रतिभाग किया |

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आरएस यादव को पिछले सप्ताह ज्ञापन सौंपते भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल

ऊंचाहार में सर्विस रोड तथा गहरी नालियों के निर्माण के लिए एनएचआई  कल (आज) सर्वे करेगा - अजय अग्रवाल

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। बीते 10 फरवरी को वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अग्रवाल के ऊंचाहार भ्रमण के दौरान वहां की  आम जनता ने ऊंचाहार की एक प्रमुख समस्या, एन.एच.आई द्वारा  फ्लाईओवर निर्माण करने के साथ साथ सर्विस रोड का निर्माण न किया जाना तथा पानी के निकास के लिए  नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के संबंध में  ध्यान आकर्षित किया था  तथा बताया था कि सर्विस रोड के न बनने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो गया है तथा गहरी नालियों का निर्माण नहीं किए जाने के कारण  गंदा पानी बाहर फैला रहता है तथा गंभीर संक्रामक रोग उत्पन्न हो रहे हैं । इसपर  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने वहीं पर तत्काल जनता के समक्ष ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष यादव से फोन पर बात करके उनको ऊंचाहार की इस शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया था । तत्पश्चात  भाजपा नेता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आर एस यादव से उनके कार्यालय में पिछले सप्ताह भेंट की थी तथा  ऊंचाहार नगर में फ्लाईओवर बनने के बाद सर्विस रोड तथा नालिया ना बनाए जाने के कारण क्षेत्र की शोचनीय स्थिति के बारे में अवगत कराकर उक्त कार्य तुरंत कराए जाने के संबंध में उन्हें एक  ज्ञापन दिया था। इस संबंध में आज  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने  एन.एच.आई के परियोजना निदेशक आर एस यादव से फोन पर बात की तथा उनसे उनका वायदा याद दिलाते हुए ऊंचाहार में उक्त कार्य को तुरंत प्रारंभ करने को कहा, जिसपर  उन्होंने कहा कि वह कल आज से उक्त कार्य के लिए सर्वे कराना शुरू कर देंगे  तथा इसके बाद टेंडर कराकर तुरंत इस निर्माण कार्य को प्रारंभ करा देंगे ।

ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने टक्कर,एक मौत

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।
ई रिक्शा और सरकारी बस से आमने सामने भीषण टक्कर में एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा छे ब्यक्ति घायल हो गए  कोतवाली अंतर्गत ग्राम दिलावरपुर रोड पर रोडवेज की बस यू0पी027 टी 9067 गोला से मोहम्मदी तीब्र गति से आरही थी कि उधर से ई रिक्शा द्वारा सामान खरीदकर दिलावरपुर जा रहा था कि दोनों में  भयंकर टक्कर में ई रिक्शा चूर चूर हो गया उक्त घटना घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह दलबल सहित घटना स्थल पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने 55वर्ष बुचिया देवी पत्नी हीरालाल सबिन्दर पुर जिला बलिया को मृत घोषित कर दिया तथा 20वर्ष रबीना पत्नी शमसुल 4वर्षअर्सलान /20वर्ष रुखसाना मेहरून निशा /मुजीम पुत्र समीम / आलिया पुत्री जाबेद निवासीगण दिलावरपुर को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर कर दिया गया जहाँ रास्ते मे26 रूबीना /आलिया  की मृत्यु हो गयी मृतको को विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।

थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया गया खुलासा, 12 निर्मित व 50 अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में अवैध शस्त्रों का निर्माण, बिक्री, परिवहन व अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी)  के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धौरहरा  के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना धौरहरा के नेतृत्व में दिनांक 03.03.2024 को समय करीब 18.05 बजे थाना धौरहरा पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खगियापुर नदी के किनारे खाली जमीन में छप्पर डालकर अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए 02 नफर अभियुक्तगण 1.किशोरी लोध पुत्र दुलारे लोध निवासी ग्राम  खगियापुर थाना धौरहरा खीरी 2.रफीक उर्फ रम्पत पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम रामनगर लहबङी थाना धौरहरा खीरी को अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र मय शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/5/25 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।