Translate

Sunday, April 12, 2020

जलालपुर धई में गंदगी से पटी नालियां नहीं हुआ दवा का छिड़काव


डलमऊ। रायबरेली दीन शाह गौरा के गांव जलालपुर धई में बनी हुई पक्की नालियां कीचड़ों से फटी हुई है। बरसों से इनकी सफाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिससे संक्रमण जैसी बीमारी फैल सकती है एक ओर जहां देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और गांव गली व कस्बों को सेनीटाइज किया जा रहा है वहीं जलालपुर धई में ना ही नालियों की सफाई हुई और ना ही कहीं पर दवा का छिड़काव किया गया वर्षों से नालियां कीचड़ों से फटी हुई है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ गांव निवासी कमलेश मौर्य ऋषि प्रसाद आदि ने बताया कि जब से नालियां बनी हुई है। कभी इनकी सफाई नहीं होती बरसात के दिनों में ग्रामीण ही किसी तरीके से सफाई करते हैं। कभी भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया। एक और जहां प्रधानमंत्री कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए साफ सफाई के लिए विशेष जागरूक कर रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक नित्य दवा का छिड़काव किया जा रहा है वहीं जलालपुर धई में  आज तक कहीं भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: