कानपुर। देश जब कोरोना जैसे वैश्विक संकट से घिरा हुआ है तब बिठूर के निकट काफी समय से लोगो का भरपूर मनोरंजन कर रहा मन्धना बिठूर मार्ग पर स्थित एशिया का नं एक का ब्लू वर्ड थिम पार्क अपने आपमे इतिहास है बताते चले जबसे देश मे चाइना द्वारा विस्तारित कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है और वैश्विक स्तर पर हजारो लोगो की मौत हो गयी ऐसे मे ब्लूबर्ड थिम पार्क के मालिक प्रदीप मिश्रा ने लगभग 8 लाख की लागत से एक सेनेटाइज मशीन का निर्माण किया हाला कि इस मशीन के निर्माण मे पार्क मे काम करने वाले सात लोगो का टेक्निकली योगदान रहा इस मशीन से लगभग पन्द्रह मीटर तक सडक से स्प्रे करने की क्षमता रखती है इतना ही नही आसपास के एक किलो मीटर तक का फासला तय कर सकती है मिश्रा जी के मुताबिक यह प्रदेश की इकलौती स्प्रे मशीन है जिसके माध्यम से आसपास के ग्रामीण अंचल मे लगातार दवा का छिडकाव करवाया जा रहा है सही मायने मे कहा जाए तो इसे भी देश और समाज के प्रति मानवता वादी विचारधारा या सीधे शब्दो मे देश भक्ति कहा जा सकता है फिलहाल मिश्रा जी का ऐसे शंकट के समय मे दिया गया योगदान अपने आपमे इतिहास बन गया।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment