खीरों,रायबरेली।। कस्बे में सैकड़ो साल से स्थित दरगाह बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर गरीबो और मुसाफिरों को भूखे को खाना खिलाने से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं है। सभी लोगों का यह धर्म बनता है कि वे अपने आस पास किसी को भी भूखा न सोने दें। जब किसी भूखे को खाना खिलाओं तो उसके दिल से दुआये निकलती है। यह दरगाह अध्यक्ष शिबू उन्होने कहा जहां देश में एक ओर कोरॉना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है एवं 14 अप्रैल तक पूरे भारत में लाक डाउन लागू है। समाज के कुछ ऐसे लोग जो लाक डाउन के चलते एक तरफ कोरोना वायरस का भय है। तो दूसरी तरफ घर परिवार चलाने की चिंता ऐसे में खीरों कस्बे में दरगाह अध्यक्ष और कमेटी द्वारा व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को राहत देने का काम कर रहे। बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर दरगाह के सदर व खीरों थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी के द्वारा खाद्य सामग्री खीरों के गरीब परिवारों के लिए वितरित की गई। इस मौके पर , दरगाह सदर शिबू खान,मोबीन खा, भोले खा,व बीरजिस अली,मुसर्रत अली,नाजिम अली,सलमान चिश्ती,सर्वेश सिंह,नफीस खा,एहशान खान, घुरू, कय्यूम, पत्रकार भी रहे मौजूद रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment