उन्नाव । जनपद के गंगा घाट थाना क्षेत्र में मोहल्ला 1/623 कृष्णा नगर शैलश्री गेस्ट हाउस के बगल में अनिल और अरविंद का परिवार रहता है इनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं था और राशन भी खत्म हो गया था वार्ड नम्बर 12 में पाण्डेय खडखड़ा वाले , प्यार लाल चौधरी, ने बताया कि सभासद प्रीति जायसवाल वार्ड वालों की समस्या नहीं सुनती है। वही वार्ड नम्बर 11 में भी यही समस्या है की सभासद लोगो की समस्याओं को नही सुन रहे है इसके साथ ही वार्ड नम्बर 4 में भी सभासद की लापरवाही के चलते लोग परेशान है । जिन लोगो के सामने खाने की दिक्कत है उनके पास राशन नही है । उन लोगो की सूचना मिलते ही शुक्लागंज के " हिंदी दैनिक विधान केसरी" संवाददाता "राजेश मिश्रा उर्फ वीरू" ने गंगाघाट नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि "गोल्डी गुप्ता" गंगाघाट नगर पालिका ईओ "उमेश मिश्रा" और समाजसेवी विजय पासी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को लंच पैकेट मुहैया कराया ।जिला प्रशासन ध्यान दें जिन वार्डों में समस्या है उनकी समस्या के निवारण के लिए जिला प्रशासन मदद करें और सभासदों को निर्देशित किया जाए कि वह लोगों की समस्याएं सुनकर उनका हल निकाले ।जिला प्रशासन लगातार लोगों की मदद कर रहा है इसलिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रशासन की सहायता करना है।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment