वरिष्ठ सपा नेता गोपाल अग्निहोत्री भी मदद को आए आगे
संकट की इस कठिन घड़ी में मैं जनता के साथ तन मन धन से खड़ा हूं- उपेंद्र पाल सिंह
पुवायां,शाहजहांपुर ।। पुवायां के समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रभारी पुवायां उपेंद्र पाल सिंह ने गोपाल अग्निहोत्री के साथ सोमवार तीसरे दिन भी नगर में रहने वाले गरीबों को राशन व मास्क वितरित किए। इस अवसर पर उपेंद्र पाल सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों को हम किसी भी प्रकार भूखा नहीं सोने देंगे। समाजवादी पार्टी का यह सिद्धांत है समाज के प्रत्येक नागरिक को सम्मान मिले। जबकि भाजपा कार्यकाल में छुट्टा पशुओं से पहले से ही किसान परेशान था।और अब तो विश्व स्तरीय महामारी ने किसान की कमर ही तोड़ दी है। रोजमर्रा का काम करने वाले गरीब किसान मजदूर ठेला वाले दुकानदार सड़क की पटरी पर दुकान लगाने वाले हमारे ग़रीब भाई आज दाने-दाने को मोहताज हैं। भाजपा सरकार किसी भी प्रकार की राहत पहुंँचाने में सक्षम नहीं दिख रही है। पुलिस और प्रशासन के लोग निरंकुश हो गए हैं। इतनी बड़ी आपदा में भी जनता को किसी प्रकार कोई राहत नहीं पहुँचा पा रहे हैं। पुलिस और नेता मिलकर खूब बंदरबांँट कर रहे हैं। दूरदराज के गांव में आज लोग भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं। संकट की इस कठिन घड़ी में हमें किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए तथा समाज के प्रत्येक वर्ग को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए एक रहना चाहिए। हम जनता की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेगें। यदि भाजपा नेताओं को हमारी किसी भी प्रकार लाकडाउन की घड़ी में जरूरत हो तो हम हर वक्त कंधे से कंधा मिलाकर उनकी मदद करने के लिए तैयार है। गोपाल अग्निहोत्री ने कहा कि लाकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा। गरीबों की मदद के लिए वह समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उपेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सपा शुरू से ही गरीबों मजलूम की मदद को आगे रही है। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को देखते हुए किए गए लाकडाउन के दौरान गरीबों को खाने पीने में जो दिक्कतें हो रही हैं। इसके लिए समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे तन, मन, धन से उनकी मदद करने में जुटा हुआ है। इस दौरान उन्होंने बैंक, जनसेवा केंद्र के बाहर खड़े मिले कई लोगो व पुलिसकर्मियों को मास्क भी वितरित किए।
पुवायां,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment