Translate

Sunday, April 12, 2020

जिले में कोई भूखा ना सोए यह प्रयास कर रहे हैं विहिप कार्यकर्ता



बिलारी,मुरादाबाद।। लॉकडाउन के 19वें दिन हैल्पलाइन नंबर पर कटघर थाने के सामने स्थित गिन्नी बार के पीछे से कुछ गरीब परिवारों ( जो रिक्शा आदि चलाकर जीवनयापन करते हैं) का फोन आया कि कुछ लोग यहां भोजन की व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे हैं । उन लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भवनीश सिंह सैंगर से सम्पर्क कर सूचना दी। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने तुरंत कटघर पुलिस के माध्यम से उन लोगों को भोजन वितरित कराया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति का भोजन आदि देते समय फोटो नहीं खींचे साथ ही प्रशासन के नियमों का पालन करें। सभी विहिप कार्यकर्ता यह प्रयास करें कि आपके आसपास कोई भूखा ना सोए। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद देहात द्वारा  लौकडाउन के प्रथम दिन से निरन्तर रसोई चलाई जा रही  हैं। इस कार्य में विशेष रुप से  रंजीत सिंह, संजीव गुप्ता, कुंवर दीप गुप्ता ईशांत सिंह ,यश गौड़, कुनाल चौधरी आदि का सहयोग रहा।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: