Translate

Monday, April 20, 2020

लॉक डाउन का उलंघन करना भाजपा नेता को पड़ा भारी


आगरा।। थाना हरिपर्वत चौराहे पर पुलिस ने की सख्ती एसएसपी बबलू कुमार के कहने पर भाजपा नेता की पजेरो गाड़ी को किया सीज लॉक डाउन का उलंघन करके अपनी गाड़ी से मटर गस्ती करना।एक भाजपा नेता को तब भारी पड़ गया जब एसएसपी ने उसकी गाड़ी ही सीज करा दी । मामला थाना हरीपर्वत चौराहे पर  जहां गस्त करते पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन करते भाजपा की झंडी लगी गाड़ी को बार बार सड़कों पर घूमते देख इसकी सूचना,आगरा एसएसपी बबलू कुमार को दी गई एसएसपी ने नियमों का उलंघन करने बाली गाड़ी को तत्काल सीज करने के आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस को दिये आदेश भाजपा नेता की पजेरो गाड़ी सीज कर दी गयी । एसएसपी की निष्पक्ष कार्यबाई लोगों में चर्चा का विषय बन गयी है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: