बिलारी,मुरादाबाद।। जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद देहात भवनीस सिंह सेंगर ने सभी राम भक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के पर्व रामनवमी अर्थात 2 अप्रैल 2020 को सभी राम भक्त इस पर्व को उल्लास से ,परन्तु देश हित व सरकार के निर्देश को ध्यान में रखते हुए , अपने अपने घरों में ही मनाएंगे । दोपहर 12:00 बजे प्रभु श्री राम की सपरिवार आरती करेंगे व 108 बार विजय मंत्र( श्री राम जय राम जय जय राम) का जाप करेंगे वह शाम को अपने अपने घरों में दीपमाला प्रज्वलित करेंगे। ऐसा स्वयं भी करेंगे और अपने आसपास भी और बंधुओं को करने के लिए आग्रह करेंगे। सभी राम भक्त मिलकर प्रयास करेंगे कि इस बार श्री राम जन्म उत्सव पर्व को घर पर रहकर ही मनाएं। प्रभु श्री राम से सभी मिलकर प्रार्थना करें कि कोरोना वायरस पूरे विश्व से जल्दी से जल्दी समाप्त हो जाये। पुनः विश्व में सुख शांति स्थापित हो और विश्व का कल्याण हो।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment