Translate

Sunday, April 5, 2020

यातायात पुलिस की सक्रियता से बची एटीएम की नगदी


शाहजहांपुर। एटीएम में पैसा डालने वाली कम्पनी की बडी लापरवाही। थाना सदर बाजार के अण्टा चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में दोपहर समय लगभग 12 बजे पैसा डालकर कम्पनी के कर्मचारी चले गये तथा चावी एटीएम मशीन में ही लगी रह गयी। चौराहे स्थिति ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही विश्मभर सिंह की नजर एटीएम पर पडी तो देखा कि एटीएम में चावी लगी हुई है तथा उसका ताला खुला हुआ है। तो उन्होने अंजान पुलिस चौकी पर फोन कर सूचना दी तो चीता पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एटीएम के सटर को बन्द कर दिया। पुलिस की सक्रियता से बडी घटना होते होते बची। लॉकडाउन होने की वजह से भीड न होने के कारण एटीएम से नगदी चोरी होने से बच गयी।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: