पिनाहट,आगरा।। थाना बसई अरेला के गांव अरनोटा पर विद्युत करंट लगने से युवक की मौत हो गयी। मामला गुरुवार दोपहर करीब एक बजे का है।अरनोटा निवासी नरेश पूत्र हरिवरण सिह उम्र करीब 24 वर्ष अपने घर मे साफ सफाई का काम कर रहा था उसी दौरान घर मे खुले पडे विद्युत तारों से युवक टकरा गया जिससे युवक को भारी करंट लग गया। परिजन तत्काल उपचार के लिये आगरा स्थित शांति मांगलिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही नरेश कै दो बच्चे है।जिनमे बडी बेटी खुशबू उम्र 4 बर्ष व बेटा लवकुश उम्र 2 बर्ष है मौत के बाद समूचे गांव मे मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वही एसडीओ पिनाहट मनोज महाजन ने बताया कि मामले को बिजली विभाग से जोडा जा रहा है।जबकि बिजली विभाग से इसका को सम्बन्ध नही है।सूचना पर सीओ पिनाहट हरीश कुमार टमटा और एसओ बसई अरेला शेर सिंह मोके पर पहुंचे।
पिनाहट,आगरा से विष्णु परिहार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र
No comments:
Post a Comment