Translate

Wednesday, April 8, 2020

शबे बारात ,हनुमान जयंती को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की


शाहजहाँपुर।।  कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में धर्मगुरूओं के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हनुमान जयंती पर्व को लोगों द्वारा मन्दिरों में न जाकर घर पर ही श्रृद्धापूर्वक मनाया गया है। उन्होंने धर्मगुरूओं से अपील की है कि कोरोना के बचाव हेतु कल का पर्व शबे बारात घर पर ही मनायें और लोगों को भी घर पर ही पर्व मनाने के लिए प्रेरित करें। ताकि कोरोना की लड़ाई से जीता जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि लाफकडाउन आपकी सुरक्षा के लिए है। घर पर रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। बहुत जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें, ताकि आप और आपके परिवार सहित समाज सुरक्षित रह सके। इस दौरान उन्होंने बैंकों पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और एलडीएम को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बैंक की शाखा में एक एक मीटर की दूरी पर गोले बनवाये जाएं तथा बैंक शाखा में एक कर्मचारी की ड्यूटी सोषल डिस्टेंस मेंटेन रखने हेतु लगाई जाए। उन्होंने नगर आयुक्त संतोष शर्मा को निर्देश दिए कि शहर की समस्त बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 50-50 गोले तत्काल बनवायें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों गोले बनवाने के निर्देश एलडीएम को दिए। इस अवसर पर अधिकारी/ कर्मचारी व धर्मगुरू मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: