बिसौली,बदायूँ।। नगर बिसौली में राशन वितरण के दौरान राशन विक्रेता द्वारा घटतौली करने और ज्यादा रुपए लेने का आरोप लगाते हुए राशन कार्ड धारकों ने जमकर हंगामा काटा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नगर पालिका परिषद के सभासद भी कार्रवाई को लेकर अड़ गए। जांच करने पहुंचे तहसीलदार बिसौली और पूर्ति निरीक्षक बिसौली इनके लाख समझाने पर भी राशन कार्ड धारक शांतना हुए और हंगामा काटते रहे। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है देश के प्रधानमंत्री लगातार सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं इस दौरान प्रधानमंत्री की इस अपील की तहसीलदार के सामने धज्जियां उड़ती रही तहसीलदार को इसकी कोई परवाह ना रही। सामाजिक दूरी को लेकर मीडिया कर्मियों ने जब तहसीलदार से सवाल पूछा तो तहसीलदार सवाल सुनते ही भड़क गया और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए जेल भेजने की धमकी देने लगा। तहसीलदार के दबंग रवैया एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल होने से मीडिया कर्मी बेहद आहत हैं। जिसको लेकर आज बिसौली तहसील क्षेत्र के दर्जनों मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम बिसौली सीपी सरोज को सौंपा।
बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment