डलमऊ,रायबरेली।। गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंडित रामशरण मिश्र इंटरमीडिएट कॉलेज धूता में प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जिसमें आसपास के लगभग 300 पुरुष व महिलाओं को रखा गया है। किंतु सेंटर पर रुके हुए महिला व पुरुषों ने बदहाली का आरोप लगाया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है ना समय से खाना मिल रहा है और ना ही पानी महिलाओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है शौचालय बदहाल पड़े हुए हैं। उनके साथ में छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके लिए ना दूध मिल रहा है और ना ही समय से खाना कुछ समाजसेवी व क्षेत्रीय प्रधानों के द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है। सेंटर पर रुके हुए अनिल कुमार ने बताया कि अव्यवस्थाओं के लिए कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किंतु इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment