एटा।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोनावायरस के दृष्टिगत लागू 21 दिन के लॉक डाउन की समयावधि में 25 मार्च से 09 मार्च तक जनपद एटा पुलिस द्वारा महामारी के दौरान लॉक डाउन में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लघंन करने,घटतौली तथा कालाबाजारी एवं वाहन चेकिंग की कार्यवाही की गई एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया व विभिन्न स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किए गए। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉक डाउन में सरकारी निर्देशों के उल्लंघन के संबंध में धारा 188 आईपीसी के तहत कुल 80 अभियोग पंजीकृत किए तथा कुल 203 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए वही आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं कालाबाजारी के तहत कुल 13 अभियोग पंजीकृत हुए तथा 20 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 18862 वाहन चेक किए गए 1399 वाहनों का चालान किया गया 124 वाहन सीज किए गए तथा 934500 शमन शुल्क वसूला गया और लॉक डाउन के दौरान कुल 136 आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को परमिट किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा 48 स्थानों पर बैरियर व नाके स्थापित किए गए।
एटा से B.S.Baghel की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment