बिलारी,मुरादाबाद। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डॉन में चल रहा है और लोग अपने घरों में रहकर माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश का पालन कर रहे हैं। ऐसे में गरीब मजदूर आदमी जिसके खाने कमाने के सारे साधन बंद हो चुके हैं ऐसे लोगों की मदद भाजपा नगर मंडल बिलारी की टीम लगातार कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में आज छठे दिन भी मोदी योगी रसोई गरीबों के लिए भोजन तैयार करते हुए दिखाई दी। नगर अध्यक्ष केके गुप्ता और उनकी टीम सुबह शाम मोदी योगी रसोई में गरीबों के लिए भोजन तैयार करके भूखे और गरीब लोगों का पेट भरने में लगी हुई है। केके गुप्ता ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब ऐसे लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं जिनका खाना कमाने के सारे साधन कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन में समाप्त हो गए हैं।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment