Translate

Wednesday, April 1, 2020

भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों के साथ की अभद्रता सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली को घेर कर दिया धरना


शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जहाँ एक ओर इस दुःख की घड़ी में सभी सफाई कर्मचारियों का दिल से आभार प्रकट कर रहे हैं। उधर उनकी ही पार्टी के  शाहजहांपुर महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता  ने सफ़ाई कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गालियां देकर उन्हें अपमानित करनें में तुले हुए हैं।मामला शाहजहाँपुर का है । जहां भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने सफाई नायक अर्जुन के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया है । जिस पर सभी सफ़ाई कर्मचारी आक्रोश में आ गए और उन्होंने सफाई का काम रोककर कोतवाली चौक सदर तहसील के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है सभी का कहना है की जब तक महानगर अध्यक्ष के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन से नहीं हटेंगे सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी की बात मानने से साफ इनकार कर दिया नगर आयुक्त संतोष शर्मा भी मौके पर पहुंच गए परंतु सफाई कर्मचारी बिना कार्यवाही के मानने को तैयार नहीं हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: