Translate

Sunday, April 5, 2020

प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री के निर्देशों की धज्जियां उडा रहे बीजेपी समर्थक

  

कानपुर। बिठूर  देश में कोरोनावायरस के चलते माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री देश और प्रदेश की जनता से बराबर लॉक डाउन का पालन करने की अपील  कर रहे हैं  वही  जिम्मेदार  भाजपा कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला  के दबंग पुत्र पवन शुक्ला द्वारा  लॉक टाउन के चलते बिठूर बाजार लगवाई जा रही है सरकार के आदेशों और निर्देशों को दरकिनार कर लॉक डाउन तोड़कर बिठूर बाजार में हुई भारी भीड़  ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं वही बृहस्पतिवार 2 अप्रैल को बाजार में भारी भीड़ लॉक डाउन के चलते खबर कवरेज करने गए पोर्टल के पत्रकार पर पवन शुक्ला अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की व मोटरसाइकिल मोबाइल छीन लिया  सारी फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए  पुलिस को गलत सूचना देकर उसे थाने भिजवा दिया जानकारी होने पर थानाध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने उसे तत्काल छोड़ दिया एवं बाजार में ठेकेदारों को फुटकर बाजार न लगाने की हिदायत भी दी गई इसके बावजूद आज सुबह शनिवार को सारे नियम कायदा ताक पर रखकर बाजार लगवाई लॉक डाउन तोड़कर भारी भीड़ उमड़ी जबकि क्षेत्र में डोर टू डोर सब्जी फल दूध राशन आदि 24 घंटे घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है जिससे कोई जनहानि ना हो सके लेकिन इन माफियाओं के आगे सारे नियम कायदा आदेश एवं निर्देश नाकाम साबित हो रहे हैं      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: