Translate

Wednesday, April 8, 2020

नहीं पहुंचे कोई आला अधिकारी , कोटेदार कर रहे मनमानी, ग्राम प्रधान ने भी नहीं की कोई गरीब की सरकारी सहायता


उन्नाव।। जिले के गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत दल नारायणपुर व पोनी गाँव में कई मामले सामने आते दिख रहे हैं जिसमें कारोन महामारी के चलते  सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा जा रही है। कोटेदार  की दुकानों पर जिला प्रशासन ने सभी कोटेदारों को यह निर्देश दिया था कि कहीं से कालाबाजारी व सभी सरकारी राशन की गल्ले की दुकान पर सैनिटाइजर डिटर्जेंट पाउडर ,हैंड वास रखना अनिवार्य किया गया था । लेकिन नियमों को ताक पर रखकर सरकारी कोटेदार उड़ा रहे हैं नियमों धज्जियां। हमारी टीम ने अलग अलग  गांव में जांच पड़ताल की तो मालूम पड़ा कि कोटेदार के पास कोई भी किसी तरह के सैनिटाइजर डिटर्जेंट उपलब्ध नहीं था। टीम ने उनसे पूछा कि जो लोग राशन लेने आए हैं उनका डिटर्जेंट हाथ धुलने के लिए कहा है तो कोटेदार कुछ भी नहीं बता पाए । इसके उपरांत हमारी टीम ने गांव का भ्रमण किया और लोगो से  जानकारी ली तो पता लगा कि जिन लोगों के पास मनरेगा जॉब कार्ड है । लेकिन उसका कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है । और किसी भी तरीके से कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल रही है । ग्रामवासी के अनुसार ग्राम प्रधान ने गांव में किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलने की बात कही गई है और गांव वासियों ने बताया कि गरीब मजदूरों के लिए एक-एक हजार रुपए खाते में सीधे धनराशि  देने का प्रावधान रखा गया था । पूछे जाने पर ग्राम वासी ने बताया कि उनको ऐसी किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानकारी नहीं है ऐसा  ही एक मामला पोनी गांव का भी सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने की बात कही जा रही है कई ऐसे ग  आप को जो करना है कर लीजिए। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: