Translate

Friday, April 10, 2020

शादी से इंकार करने पर प्रेमी प्रेमिका पहुंचे थाने , थानेदार ने प्रेमी प्रेमिका को थाने से भगाया


बंडा,शाहजहांपुर।।परिवार वालों के शादी से इनकार करने पर प्रेमी-प्रेमिका थाने पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने वापस घर भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले पीलीभीत के थाना गजरौला के एक गांव की युवती से तय हुई थी लेकिन अब उसके परिवार वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया । शादी से इनकार करने पर युवती सोमवार को परिवार वालों को बिना बताए घर से पूरनपुर आ गई और उसने प्रेमी को फोन कर बुला लिया । लॉकडाउन के चलते प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेने के लिए पैदल ही अपने घर से निकल पड़ा। पूरनपुर से पैदल ही प्रेमी-प्रेमिका प्रेमी के घर वापस चल दिए । प्रेमी ने अपने  घर वालों से बात की तो उसके परिवार वालों ने भी बगैर शादी दोनों को रखने से इंकार कर दिया तो प्रेमी-प्रेमिका बाबा  एकोत्तर नाथ मंदिर में जाकर रात भर रुके । मंगलवार को दोनों पैदल चलकर बंडा थाने आए और पुलिस से शादी कराने की गुहार की लेकिन पुलिस ने लॉकडाउन का बहाना बना कर दोनों को थाने से भगा दिया । वहीं प्रेमी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वह थाने में अपनी बात रखने गया तो एक सर ने थाने को धर्मशाला बना रखा है क्या, और जूते मारने की बात कहकर थाने से भगा दिया ।घटना की जानकारी लेने के लिए जब मीडियाकर्मी प्रेमी प्रेमिका के पास पहुंचे तो वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपनी व्यथा बताई । कुछ देर बाद बण्डा थाने के एक होमगार्ड द्वारा प्रेमी-प्रेमिका को प्रेमी के घर भेज दिया गया है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: