Translate

Saturday, April 4, 2020

इस मुश्किल घडी में हम सबको आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिये : गुलमोहम्मद


शाहजहाँपुर।। लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने उत्पन्न हुई खाने पीने की समस्या को लेकर मानवता दिखाते हुये गरीबों की मदद के लिये हाथ आगे बढाते हुये अमर असर टाइम्स के सम्पादक गुल मोहम्मद उप सम्पादक अक्षय कुमार सक्सेना अक्रॉस टाइम्स के सम्पादक ज्ञान प्रकाश ने सराहनीय कार्य करते हुये जरूरत मन्द गरीब लोगों में बाँटे राशन के पैकट । यह कार्य करके उन्होने परेशानी के समय लोगों को आगे आने के लिये लोगों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया ।  राशन मिलने वाले लोगों ने अमर असर टाइम्स परिवार की इस मुहिम की काफी सराहना भी की । इस मुश्किल घडी में हम सबको आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिये । जिससे कोई भूखा न रहे । आओ इस मुहिम को आगे बढायें कुछ हम करें कुछ आप करें  इस कार्य को देखकर एक फिल्म का गाना याद आ गया साथी हाथ बढाना एक अकेला थक जाये तो मिलकर बोझ उठाना । आओ सब मिलकर देश सेवा में भागीदार बनें । लॉकडाउन का पालन करें।

शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: