रायबरेली ।। श्री रामजानकी मन्दिर महराजगंज की स्वामिनी श्रीमती कौशिल्या देवी ने जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती शुभ्रा सक्सेना से अनुरोध किया है कि मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला, विद्यालय व परिसर का उपयोग प्रशासन अपनी सुविधानुसार करे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु उन्होनें प्रशासन को इस बात की अनुमति दी।उल्लेखनीय है कि मानव कल्याण हेतु श्रीमती कौशिल्या देवी के पति स्व0 रामशंकर दयाल ने अपनी समस्त चल-अचल सम्पत्ति मन्दिर को दान कर दी थी। उसी भावना को दृष्टिगत रखते हुए मानव कलयाण हेतु श्रीमती कौशिल्या देवी ने मन्दिर परिसर को प्रशासनिक उपयोग हेतु सहर्ष निवेदन किया है।श्रीमती कौशिल्या देवी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महराजगंज, सी.ओ. महराजगंज, उपजिलाधिकारी महराजगंज, पुलिस अधीक्षक रायबरेली, जिलाधिकारी रायबरेली, महराजगंज के चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग व मीडियाकर्मियों के प्रयास की सराहना की है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment