लालगंज,रायबरेली । लालगंज क्षेत्र की गरीब जनता को स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन कस्बे के गांधी चौराहे के बाजपेई होटल से उपलब्ध कराया जा रहा है , यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज के सर्राफा संघ अध्यक्ष रोहित सोनी ने बताया कि बीते 16दिनों से बाजपेई होटल मे बनी सामुदायिक रसोई से लोगों को पूरी सब्जी छोला चावल ,तहरी आदि भोजन के रूप मे प्राप्त हो रहा है । भंडारे के संयोजक सुशील शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन समाज के सहयोग से हजारों लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और यह रसोई लालगंज नगर के समाजसेवी, व्यापारियों और दानदाताओं के सहयोग से चल रही है । 16वे दिन भी लोगों को तहरी का वितरण कर भोजन कराया गया ।प्रातः9बजे से देर सायं तक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया ।व्यापार मंडल के इस पुनीत कार्य में समाज ,तहसील और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त है ।वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से व्यापार मंडल गरीबों को भोजन करा रहा है। लालगंज के समाजसेवी, व्यापारी गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। गरीबों को भोजन कराने के इस पुण्य कार्य में विवेक शर्मा ,सुशील शुक्ला, जेपी सिंह ,शिव प्रकाश पांडे ,दीप प्रकाश शुक्ला,कैलाश बाजपेई , आशीष बाजपेई , भाजपा नेता संतोष सिंह अंबारा पश्चिम ,अनूप पांडे ,विजय वाजपेई पान दरीबा, महेश सोनी , सुरेश श्रीवास्तव, अनुराग बाजपेई ,उमाशंकर बाजपेई , पवन सिंह , हरि प्रताप पैलेस के मालिक शंकर सिंह, दीपक बाजपेई, सचान बाबू , शिवेंद्र चौधरी ,अनिल सोनी, अमित गुप्ता, सर्वेश सिंह ,सुनील मिश्रा अप्पू शर्मा ,सोनू शुक्ला ,शिवसागर , ब्रम्हेंद्र सिंह , दीपक भदोरिया , आदर्श सिंह बघेल ,उमाशंकर बाजपेई , रमाशंकर वाजपेई ,ब्रह्महेंद्र सिंह , सुशील हलवाई ,सुमित विश्वकर्मा, बबलू सोनी ,महेश सोनी ,कृपा शंकर गुप्ता शादाब अहमद सहित मंडी समिति के आढती व्यापारियों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है । वही चंद्रशेखर मेमोरियल इंटर कॉलेज के सह व्यवस्थापक दीप प्रकाश शुक्ला ने भी सामुदायिक रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य प्रारंभ कर दिया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment