Translate

Sunday, April 5, 2020

उद्योग व्यापार मण्डल डीह अध्यक्ष पवन अग्रहरी ने गरीब जरूरतमंदो को बांटा खाद्यान सामग्री


डीह,रायबरेली।। नोबेल कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश मे फैली हुई है।वहीं इस कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए गरीब जरूरतमंदो एवं असहाय लोगों को अपने वाहन से गरीबों को घर घर जाकर खाद्यान सामग्री चावल, दाल,आँटा ,लाई,बिस्किट,डिटॉल साबुन वितरित किया गया।वयापार मंडल अध्यक्ष(बग्गा गुट) पवन अग्रहरि ने मुनादी कर लॉकडाउन तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर पर ही रहने की अपील की। वाहन को थानाध्यक्ष जे पी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव ,कांस्टेबल ब्रजमोहन यादव ,कुलवीर सिंह ,महिला कांस्टेबल सोनम ,मोनी, पत्रकार भूपेन्द्र पांडेय,समाजसेवी अमरनाथ साहू, हरिओम अग्रहरि ,अजय रावत ,विशाल मिश्रा प्रबंधक यूनिटी पब्लिक स्कूल ,राघेन्द्र अग्रहरि, नन्द कुमार पाल,सुशील तिवारी,राकेश अग्रहरि, मोहम्मद चाँद ,विनय शुक्ला आदि सभी व्यापार मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।वहीं पवन अग्रहरि ने गरीबों को खाद्यान सामग्री देते हुए लोगों को जागरूक करते हुए लोगो को बताया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घर पर ही रहें और जरूरी काम होने पर ही घर से निकले बिना किसी काम के घर से निकलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: