रायबरेली।। संकट की घड़ी में जो सहारा दे दे वही सबसे बड़ा इंसान होता है, और मदद करने के लिए किसी आदमी का बड़ा होना आवश्यक नहीं बस दिल बड़ा होना चाहिए, ऐसे ही बड़ा दिल करके कोरोना से जंग में उतर चुके एक युवा की सराहना चारो ओर हो रही है और उस युवा का नाम है मोहित मिश्रा भूंखो की कर रहे मदद । हमें मोहित के बारे में बता के अपार खुशी हो रही है कि उनके पास न कोई सरकारी नौकरी है न ही कोई बहुत बड़ी आय का जरिया मगर प्राइवेट नौकरी करते हुए उन्होंने लोगों के दर्द को करीब से महसूस किया है इसलिए आज जब कोरोना से जंग में लाकडाउन है तो कोई भूंखा न रहे इसका प्रयास किया जा रहा है। मोहित मिश्रा ने आज शुक्रवार को शहर में ढाई सौ लोगों को लंच पैकेट वितरित किये, मोहित का कहना है कि कोई भी खाली पेट ना रह पाए इसलिए वह स्वयं जाकर निर्धन लोगों को भोजन के पैकेट देने में जुटे हैं। और इसके बदले में जब उन्हें आशीर्वाद दुआएं मिलती हैं उससे बड़ी खुशी और कोई हो ही नहीं सकती ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment