Translate

Wednesday, April 8, 2020

समाजवादी युवा ने जरूरतमंदों को अपनी पॉकेट मनी बचाकर खाद्यान्न सामग्री वितरित की


डलमऊ,रायबरेली।। विकास खंड डलमऊ के ग्रामीण इलाकों में समाजवादी पार्टी अध्य्क्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर लाक डाउन के दौरान कोई भूखा ना सोए इस क्रम में डलमऊ के समाजवादी युवा जरुरत मंदो को अपनी पाकेट मनी बचा के गरीब असहाय लोगो को एक सप्ताह से खाद्यान्न सामग्री आटा, चावल, दाल, सब्जी,तेल,साबुन व लंच पैकेट गरीब परिवार के लोगों को घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं और सभी लोगों से अपील भी कर रहे हैं की जनता कर्फ्यू में कोई घर से बाहर ना निकले और घर में उचित दूरी बनाए रखें।जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोयें और मास्क लगाएं।जिस क्रम में सराय दिलावर,दरबानी हार,मुर्शिदाबाद,सलेमपुर,पूरे वल्ली,कृष्णा नगर आदि गावो/मोहल्लों में जाकर राहत सामग्री व लंच पैकेट समय-समय पर वितरित कर रहे हैं।इस मौके पर युवा पीढ़ी के युवा विक्की यादव,जुगल जयसवाल,पंकज यादव,शुभम यादव,सनी यादव,सुशील यादव,मोहम्मद मेराज,बबलू,अमित सिंह आज समाजवादी युवा तन मन धन से गरीबों की सेवा कर रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: