कानपुर । एक वक्त था जब भारत देश का कोना कोना पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के आह्वान का समर्थन करते हुए लाल गेहू खाने से मना कर दिया था वैसा ही असर देखने मे आया वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर जब पूरा देश और जनमानस दीपदान को मनाने कै लिए घर और घर के आँगन छतों पर कही कैंडल टार्च दिया जलाने जिसके इनका अभाव था उन्होने मोबाइल की प्लस लाइट जला प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान की मर्यादा रक्खी इस क्रम मे कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने बाकायदा मंत्रों के उच्चारण के साथ दीप का प्रज्वलन किया एक तरफ कोरोना को समूल नष्ट करने का आह्वान दूसरी तरफ गली गली मुहल्ले मुहल्ले दीपावली सा वातावरण चहुँ ओर पटाखे की गूंज से मानो जनमानस के मानस पटल से कोरोना का भय समाप्त सा होगया लोगो मे एक अलोकिक उर्जा का संचार होते देखा गया हमारे जबलपुर स्टोरी राइटर विश्वास राहतेकर ने दीप जलाते परिवार की फोटो भेजी इधर कानपुर जिला संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि लोगो को नौ बजे का इन्तजार था समय होते ही लोगो ने दीया जलालिया लोगो ने अपने घर के बाजरे पर समय होते ही छोटे बडे बुजुर्गो ने दीप प्रज्वलित कर महामारी को हरादिया यही सोच लगभग हर किसी के चेहरे पर झलक रही थी इसी प्रकार आदि तीर्थ बिठूर ब्रह्मावर्त की गलियों घरों मे विद्युत प्रकाश बन्द कर दीप प्रज्वलित कर लिया हालाकि नौ मिनट के बाद भी कई जगहों पर दीप जलता ही रहा।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment