शाहजहाँपुर।। अब वह दिन दूर नही जब शाहजहांपुर के बच्चों की पढ़ाई होगी ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से, यह विचार जिलाधिकरी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में व्यक्त किये। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें कक्षा 9,10,11,12 के बच्चों को ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। अभी कक्षा 9,10,11,12 के बच्चों की पढ़ाई यूट्यूब चैनल के माध्यम से कराये जाने की तैयारी कर ली गयी है। इसके उपरान्त अन्य कक्षाओं के बच्चों की भी पढ़ाई ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम से कराई जाएगी। इस कार्य हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित कर दिया गया था। जिनके द्वारा शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला के नाम से यूट्यूब पर पोर्टल चैनल तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकरी ने बताया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी निर्देश दिए है कि विभिन्न माध्यमों से बच्चों को शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला की जानकारी पहुँचा दी जाए। ताकि बच्चें घर बैठ कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। श्री सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन पढ़ाई की प्रक्रिया लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी जलेगी। ऑनलाइन पढ़ाई में टीचर्स के साथ ही हमारे द्वारा मोटिवेट तथा निम्न अधिकार जैसे पुलिस अधीक्षक श्री शिवा सिम्मी चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकरी (प्रशासन) श्री राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (एफ0आर)श्री गिरिजेश सिंह चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक(शहर)श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुश्री अपर्णा गौतम, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री शौकीन सिंह यादव आदि अधिकारी ने अपनी सुविधानुसार विषय चुन लिया है, जो शाहजहांपुरऑनलाइन पाठशाला यूट्यूब पोर्टल चैनल पर पढ़ायेंगे। उक्त के अतिरिक्त अगर कोई अधिकारी व सामाजिक व्यक्ति स्वेच्छा से शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला यूट्यूब पोर्टल चैनल पर पढ़ाना चाहता है तो उन्हें भी शामिल कर लिया जाएगा।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment