राम लड़ैते कनौजिया संस्थापक सन्त गाडगे सेवा संस्थान के अध्यक्ष
शाहजहाँपुर।। वर्तमान समय में कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से समाज में जरुरतमंदों,गरीबो की मदद के लिए यह प्रयास जारी रहेगा। पिछले कई दिनों से महानगर में सन्त गाडगे सेवा संस्थान के सदस्य हर रोज सैकड़ो जरुरतमंदों को राशन पहुंचा रहे है। आज मोहल्ला गड़ीपुरा बेरी चौकी , भारद्वाज कालोनी में टीम ने गरीबों को राशन वितरित किया घर, घर जाकर जो लगातार जारी रहेगा। टीम के सदस्य यह मदद अपनी तरफ से कर रहे हैं। सन्त गाडगे संस्थान नी टीम सुबह से ही नगर के वार्डो में जाकर उन लोगो की तलाश करते है। जिनके पास आमदनी का कोई साधन नही है और न ही घर में राशन है। टीम अलग अलग वार्डो में जाकर ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके परिवार को भोजन सामग्री तेल आटा चावल , हल्दी, मिर्च नमक, आदि पैक करके घर पर पहुंचाती है जनपद शाहजहांपुर में संत गाडगे सेवा संस्थान की टीम ने सामाजिक लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने की तैयारी करते हुए साथ में पूर्व शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक प्रकाश चंद्र भारती ,सर्वेश कुमार, कनौजिया, कुलदीप, कुमार कनौजिया, पंकज कुमार , कनौजिया , विनोद कुमार दिवाकर ,मुकेश कुमार,जिला (कोषागार ) राम किशन , कनौजिया (sbi) साथ में राम लड़ैते कनौजिया संत गाडगे सेवा संस्थान के अध्यक्ष भोजन सामग्री पैक करवाते हुयें ।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment