शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि प्रदेश सरकार ने जनपद के विकास खण्ड जैतीपुर एवं विकास खण्ड सिंधौली में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 659 करोड़ 61 लाख रुपए स्वीकृत प्रदान की है। श्री खन्ना ने बताया कि विकास खण्ड जैतीपुर के ग्राम मड़ई फोटापट्टी मार्ग पर बहुगल नदी के मड़ई घाट पर सेतु निर्माण पहुंच (अतरिक्त पहुंच) मार्ग निर्माण हेतु 330 करोड़ 94 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसीप्रकर विकास खण्ड सिंधौली में ग्राम कठपुरा के पास खन्नौत नदी सेतु निर्माण पहुँच (अतिरिक्त पहुँच) मार्ग निर्माण हेतु 328 करोड़ 67 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। वित्त मंत्री ने कहा कि स्वीकृत धनराशि के माध्यम से इन विकास खंडों में बनाए जाने वाले निर्माण कार्य से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। सेतु के बन जाने से क्षेत्रवासियों का आवागमन सुलभ होगा तथा क्षेत्रवासी मुख्य मार्गों एवं बाजारों से जुड़ सकेंगे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment