Translate

Saturday, April 4, 2020

कोषागार तथा समस्त बैंक 6 व 10 अप्रैल को सामान्य दिवसों के भांति रहेंगे खुले : डीएम


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा वर्ष 2020 हेतु घोषित अवकाशों में 6 अप्रैल महावीर जयन्ती एवं 10 अप्रैल को गुड फ्राईडे को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन घोषित सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण पूर्ण लाकडाउन की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों एवं गरीबों के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के अन्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में लाभांश की धनराशि स्थानान्तरित की जानी है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद का कोषागार के साथ-साथ समस्त बैंक 6 अप्रैल तथा 10 अप्रैल 2020 के घोषित अवकाश को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि कोषागार के साथ-साथ समस्त बैंक सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहेंगे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: