बिलारी,मुरादाबाद।। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष भवनीश सिंह सैंगर ने कहा कि हम सबको मिलकर मा. प्रधानमंत्री जी के दि. 5 अप्रैल के आवाहन का पुरज़ोर समर्थन करना चाहिए । ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ इस भावना में निष्ठा रखते हुए दि. 5 अप्रैल को सभी लोग अपने अपने घर में रात्री 9 बजे लाईट बंद कर के दिये जलाकर भारतमाता का ध्यान करते हुए, संपूर्ण देशवासियों के साथ एकात्मता का अनुभव करते हुए, सोशल डिस्टंस- दूरी के ‘लक्षणरेखा’ का पालन करते हुए पुर्ण आत्मविश्वास के साथ कोरोना के युद्ध में सामूहिक युद्ध और विजय का संकल्प करे। उन्होंने कहा कि कोरोना के अंधकार से लड़ने के लिए हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों को फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करें कि इस कार्य को करते हुए हमें लौकडाउन एवं सोशल डिस्टैन्सिग का पूरा ध्यान रखना है।हम कहीं पर भी भीड़ न एकत्र करें सिर्फ अपने दरवाजे छत या बालकनी में दिए मोमबत्ती या फ्लैश जला कर इस कार्य को करें।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment