डीह, रायबरेली।। जिलाधिकारी के सख्ती के असर दिखने लगा है जिसके क्रम में कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए कोरेनटाइन सेंटर से चोरी से भागे हुए 43 लोगों के खिलाफ 2 अप्रैल को डीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है व पूरे जिले से पल पल की रिपोर्ट ले रहा है जिलाधिकारी द्वारा अन्य राज्यों से आये हुए मज़दूरों व अन्य लोगों को पूरे जिले के सभी तहसीलों के सभी प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में कोरेनटाईन सेंटर खुलवाया गया है जिसमे उनके रहने खाने और स्वास्थ्य जाँच की पूरी व्यवस्था की गई है जिसकी निगरानी स्वयं जिलाधिकारी कर रही हैं वहीं जिलाधिकारी को मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि जो लोग विद्यालयों में रुके हैं और वो रात में चोरी से घर भाग जाते हैं और कुछ तो सुबह आ जाते हैं और कुछ लोग जाने के बाद आते ही नही हैं जिसपर जिलाधिकारी ने मामले के गंभीरता से लेते हुए सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी यदि कोरेनटाईन सेंटर से बाहर जाता है या चोरी छुपे घर भाग जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया जाय इसी क्रम में डीह थानाध्यक्ष जे पी यादव ने जूनियर हाईस्कूल मऊ से भागे हुए 18 लोग ,गड़वा से 15 लोग व पूरे पांडे से 10 लोग कोरेनटाईन सेंटर केंद्रों से चोरी से भाग गए थे उनपर थानाध्यक्ष जे पी यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराया ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment